राज्य में डेंगू से हुई है 35 लोगों की मौत : राधाकृष्णन

राज्य में डेंगू से हुई है 35 लोगों की मौत : राधाकृष्णन

तिरुवल्लूर। राज्य के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के सचिव डॉ जे राधाकृष्णन ने सोमवार को तिरुवल्लूर जिले में स्थित सरकारी अस्पतालों का दौरा किया और वहां पर भर्ती डेंगू पीि़डत मरीजों को दिए जा रहे उपचार की समीक्षा की। उन्होंने अस्पताल का दौरा करने के बाद पत्रकारों से बातचीत में मीडिया के एक वर्ग में आ रही, राज्य में अभी तक डेंगू से १०० से अधिक लोगों की मौत की खबर को आधारहीन बताया। उन्होंने कहा कि इस वर्ष जनवरी से लेकर अभी तक राज्य में डेंगू बुखार के १०,०३२ मामले सामने आए हैं। इनमेंे से ३५ लोगों की डेंगू के कारण मौत हुई है।राधाकृष्णन ने कहा कि सरकार की ओर से डेंगू की रोकथाम के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि कुछ लोग भवन निर्माण से निकलने वाले मलबे और अन्य अपशिष्ट पदार्थ को यहां-वहां फेंक देते हैं जिससे डेंगू जैसी बीमारी फैलाने वाले मच्छरों के प्रजनन में मदद मिलती है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की गतिविधियों में लिप्त पाए जाने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी और उनसे जुर्माना वसूला जाएगा। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा नागरिकों से अनुरोध किया गया है कि वह गंदगी नहीं फैलाएं और इसमें लोगों का सहयोग भी मिल रहा है। लेकिन अभी भी कुछ लोग हैं जो गंदगी फैलाने की अपनी हरकत से बाज नहीं आ रहे हैं। ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई करना जरुरी हो गया है।जे राधाकृष्णन ने कहा कि डेंगू कोई लाइलाज बीमारी नहीं है और इसका यदि समय रहते उपचार किया जाए तो इसे ठीक किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि कुछ जिलों में लोगों की डेंगू से मौत होने का मुख्य कारण यह था कि उन्हें सही समय से समुचित उपचार नहीं मिल सका। उल्लेखनीय है कि हाल के दिनों में डेंगू के बढते मामलों के कारण राज्य सरकार को काफी आलोचनाओं का सामना करना प़ड रहा है। विशेषकर चेन्नई और कोयंबटूर में जिस प्रकार से डेंगू के मामलों में वृद्धि हुई है उसे लेकर राज्य की द्रवि़ड मुनेत्र कषगम (द्रमुक) सहित अन्य विपक्षी पार्टियां लगातार राज्य सरकार को निशाने पर ले रही हैं।

About The Author: Dakshin Bharat