ग्राम सभा की बैठकें नियमित की जाएं : बेदी

ग्राम सभा की बैठकें नियमित की जाएं : बेदी

पुद्दुचेरी। पुद्दुचेरी की उप-राज्यपाल किरण बेदी ने रविवार को सभी नगर निकायों और ग्राम पंचायतों को निर्देश दिया कि वे विधायकों को साथ लेकर हर महीने ग्राम सभा की बैठकें करें ताकि लोगों की शिकायतों का समाधान हो सके। उप-राज्यपाल कार्यालय से जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया कि बेदी ने कीझ सतमंगलम गांव के दौरे के दौरान एक स्थानीय निवासी की ओर से की गई शिकायत पर कार्रवाई करते हुए यह आदेश जारी किया। बेदी ने एक निजी इमारत में चल रहे गांव के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का दौरा किया। ग्रामीणों की मांग है कि इस केंद्र को स्थानीय पंचायत की एक इमारत में स्थापित कर दिया जाए। विज्ञप्ति में कहा गया कि बेदी ने निगम आयुक्त को निर्देश दिया कि वह गांव में जनता के पैसे से निर्मित सभी इमारतों और सुविधाओं का दौरा करे ताकि सुनिश्चित किया जा सके कि वह ठीक से काम कर रही हैं ।

About The Author: Dakshin Bharat