चेन्नई। राज्य की सत्तारुढ अखिल भारतीय अन्ना द्रवि़ड मुनेत्र कषगम (अन्नाद्रमुक) से दरकिनार की जा चुकी वीके शशिकला पैरोल पर पांच दिनों के लिए छूटने के बाद शहर के उस्मान रोड और माम्बलम हाई रोड स्थित अपनी भतीजी कृष्णाप्रिया के घर पर पहुंचीं। हालांकि उनके घर पहुंचने के बाद उनके काफी कम समर्थक उन्हें देखने के लिए पहुंचे। उनकी भतीजी के घर के बाहर महज कुछ सौ लोग उनका इंतजार कर रहे थे लेकिन जैसे ही वह घर के अंदर गईं और घर का मुख्य दरवाजा बंद हुआ, यह सभी लोग भी वहां से कुछ ही देर में चले गए।अन्नाद्रमुक के कुछ नेताओं के अनुसार वह किसी खुशी के कार्य के लिए बाहर नहीं आई हैं और यही कारण है कि समर्थकों में उस प्रकार का उत्साह नहीं है जैसा कि पहले हुआ करता था। जहां पर शशिकला ठहरी हुई हैं वहां के स्थानीय लोगों का कहना है कि राज्य के लोगों को पता है कि उन्हें दोषी करार दिया जा चुका है और वह पैरोल पर रिहा होकर आई हैं। राज्य के लोग अभी तक नहीं भूल पाए हैं कि उन्हें अदालत द्वारा दोषी ठहराया जा चुका है और यह भी एक कारण है कि उन्हें देखने के लिए पहले की तुलना में काफी कम लोग पहुंचे।शशिकला की एक झलक पाने के लिए मात्र २०-२५ महिलाएं ही पहुंची। बेंगलूरु से चेन्नई शशिकला स़डक मार्ग से पहुंचीं और इस दौरान रास्ते में भी काफी कम लोग उनका स्वागत करने के लिए तैयार रहेे। सूत्रों के अनुसार पहले जब शशिकला दक्षिणी जिलों के दौरे पर पहुंचा करती थीं तो हजारों की संख्या में लोग उपस्थित रहते थे लेकिन इस बार पूरे रास्ते में मात्र दो तीन स्थानों पर ही पार्टी के कार्यकर्ता उनके स्वागत के लिए ख़डे थे और उनके इन समर्थकों की संख्या बहुत कम थी।
पैरोल पर छूटी शशिकला अपनी भतीजी के घर पर पहुंचीं
पैरोल पर छूटी शशिकला अपनी भतीजी के घर पर पहुंचीं