मंत्री ने कमल हासन को दी कार्रवाई की चेतावनी

मंत्री ने कमल हासन को दी कार्रवाई की चेतावनी

चेन्नई। राज्य के मत्स्य मंत्री डी जयकुमार ने सोमवार को कहा कि अगर अभिनेता कमल हासन इसी प्रकार से राज्य सरकार के खिलाफ भ्रष्टाचार के आधारहीन, झूठे और मनगढंगत आरोप लगाना जारी रखते हैं तो सरकार उनके खिलाफ कार्रवाई करने से नहीं हिचकेगी। यहां पत्रकारों से बातचीत में डी जयकुमार ने कहा कि सरकार के खिलाफ भ्रष्टाचार के संबंध में कमल हासन द्वारा की गई टिप्पणियों से ऐसा लगता है कि वह अपने वास्तविक जीवन में भी ठीक उसी प्रकार की भूमिका अदा कर रहे हैं जिस प्रकार की भूमिका उन्होंने गुणा नामक फिल्म में निभाई थी जिसमें उनका किरदार एक ऐसे मानसिक रुप से विक्षिप्त युवक का था जो हमेशा भ्रम में रहता था।ज्ञातव्य है कि कमल हासन राजनीति में आने की घोषणा करने के बाद से ही राज्य सरकार के खिलाफ तीखी टिप्पणियां कर रहे हैं। वह अक्सर सोशल मीडिया के माध्यम से मुख्यमंत्री ईके पलानीस्वामी और उप मुख्यमंत्री ओ पन्नीरसेल्वम के नेतृत्व वाली राज्य सरकार के खिलाफ टिप्पणियां करते रहते हैं। कमल हासन ने कुछ दिनों पहले यह टिप्पणी की थी कि राज्य के सभी सरकारी विभागों में भ्रष्टाचार है जिसके बाद राज्य के कई मंत्रियों ने उनके इस बयान की आलोचना की थी। रविवार की रात कमल हासन ने एक बार फिर से सरकार के खिलाफ टिप्पणी की और डी जयकुमार इसी टिप्पणी को लेकर कमल हासन पर नाराजगी जाहिर कर रहे थे।ज्ञातव्य है कि हाल ही मेें आयकर विभाग द्वारा जेल में बंद वीके शशिकला और उनके परिवार के लोगों की संपत्तियों तथा पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता के आवास पर की गई छापेमारी का संदर्भ देते हुए ट्वीट किया कि ‘जनता के रुपए को लूटने की गतिविधियों में सरकार का लिप्त होना अपराध है और प्रकाश में आने के बाद भी यदि साबित नहीं होता है तो भी यह अपराध ही है। अलार्म की घंटी बज चुकी है। अपराधियों को शासन नहीं करना चाहिए और लोगों के हाथ में राज्य का शासन जाना चाहिए। जनता को न्यायधीश के रुप में बदलना चाहिए। आइए हम सभी लोग जग जाएं।’’

About The Author: Dakshin Bharat