चेन्नई। आयकर विभाग द्वारा जेल में बंद अखिल भारतीय अन्ना द्रवि़ड मुनेत्र कषगम (अन्नाद्रमुक) से दरकिनार की जा चुकी वीके शशिकला और उसके परिवार के सदस्यों द्वारा की गई कथित टैक्स की चोरी से संबंधित मामले की जांच प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को सौंपा जा सकता है। सूत्रों के अनुसार आयकर विभाग के अधिकारी इस मामले की जांच ईडी को स्थानांतरित करने के लिए केन्द्रीय प्रत्यक्ष बोर्ड के आदेशों का इंतजार कर रहे हैं। आयकर विभाग के सूत्रों के अनुसार पांच दिनों तक की गई छापेमारी के दौरान अधिकारियों को जिस अवैध लेन-देन के बारे में पता चला है वह काफी ब़डी है और इस प्रकार के मामलों की जांच करना ईडी के अधिकार क्षेत्र में आता है।अधिकारी अभी भी इस मामले से जु़डे लोगों से नुंगमबाक्कम स्थित आयकर कार्यालय में पूछताछ कर रहे हैं। बुधवार की सुबह जया टीवी के महाप्रबंधक नटराजन को पूछताछ के लिए आयकर भवन में तलब किया गया। इसके साथ ही विवेक जयरामन की बहन कृष्णप्रिया और शकीला तथा उनके पति क्रमश: कलियापेरुमल और राजराजन भी बुधवार दोपहर आयकर अधिकारियों के समक्ष पेश हुए। ज्ञातव्य है कि हाल ही में पैरोल पर रिहा होने के बाद शशिकला टी नगर स्थित कृष्णप्रिया के घर पर ही रुकी थी। आयकर विभाग के अधिकारियों को कथित तौर पर इस बात की जानकारी मिली है कि पैरोल पर बाहर आने के बाद शशिकला ने अपनी लगभग ६०० करो़ड रुपए की संपत्तियां दूसरे लोगों के नाम की थी।आयकर विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के अनुसार विभाग फिलहाल शशिकला के भतीजे विवेक जयरामन और उसके बेनामी अरुण कुमार से पूछताछ पर ध्यान के्द्रिरत कर रहे हैं। अरुण कुमार जैज सिनेमा की देखरेख करता है और कथित तौर पर विवेक जयरामन ने कई कीमती संपत्तियां उसके नाम कर रखी हैं। चूंकि इस मामले में काफी हाई प्रोफाइल लोग शामिल हैं इसलिए इस मामले को ईडी को सौंपने की योजना बना रही है। केन्द्रीय प्रत्यक्ष कर विभाग द्वारा इस संबंध में आदेश जारी करने के बाद ईडी ही इस बात का निर्धारण करेगा कि इन लोगों द्वारा की गई टैक्स की चोरी के मद में कितना जुर्माना लगाया जाएगा।
आयकर विभाग शशिकला से संबंधित मामले को ईडी को सौंपेगा
आयकर विभाग शशिकला से संबंधित मामले को ईडी को सौंपेगा