चेन्नई। जया टीवी के प्रबंध निदेशक और अखिल भारतीय अन्ना द्रवि़ड मुनेत्र कषगम(अन्नाद्रमुक) से दरकिनार नेता वीके शशिकला के भतीजे विवेक जयरामन ने मंगलवार को यहां पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि पिछले पांच दिनों से जया टीवी, उनके आवास और शशिकला के अन्य संबंधियों पर आयकर विभाग के अधिकारियों द्वारा की जा रही छापेमारी राजनीति से प्रेरित नहीं थी। उन्होंने यहां महालिंगपुरम स्थित अपने आवास पर पत्रकारों से बातचीत में कहा कि जहां तक मुझे जानकारी है यह कार्रवाई राजनीति से प्रेरित नहीं है।ज्ञातव्य है कि जयरामन के चचेरे भाई टीटीवी दिनाकरण ने यह आरोप लगाया था कि शशिकला और उनके संबंधियों की संपत्तियों पर आयकर विभाग द्वारा की जा रही छापेमारी केन्द्र की भारतीय जनता पार्टी सरकार की शह पर की जा रही है। दिनाकरण ने आयकर विभाग के १८०० अधिकारियों द्वारा एक साथ इतने ब़डे पैमाने पर छापेमारी शुरु करने पर भी प्रश्न उठाया था। विवेक ने बताया कि वह इस वर्ष मार्च महीने से जया टीवी के प्रबंधन का तथा वर्ष २०१५ से जैज सिनेमा के प्रबंधन से संबंधित कार्य देख रहे हैं।विवेक ने कहा कि आयकर विभाग के अधिकारियों ने अपना कार्य किया है और मैंने अपना कार्य किया है। मैंने आयकर विभाग के अधिकारियों द्वारा की गई जांच में पूरा सहयोग दिया है और भविष्य मंे भी उनके द्वारा की जाने वाली जांच में सहयोग करुंगा। उन्होंने कहा कि उन्होंने सोमवार की रात शहर के नुंगमबाक्कम स्थित आयकर विभाग के कार्यालय में जाकर आयकर विभाग के अधिकारियों द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब दिया था।जब उनसे पूछा गया कि आयकर विभाग के अधिकारियों ने उनके आवास पर की गई छापेमारी में क्या जब्त किया तो उन्होंने कहा कि अधिकारियों ने उनकी कंपनी के वित्तीय लेन-देन संबंधी दस्तावेजों के साथ ही कुछ अन्य संपत्तियों से संबंधित दस्तावेजों को जब्त किया है। उन्होंने कहा कि जो कोई भी आय करेगा उसे आयकर का भुगतान करना ही प़डेगा। उन्होंने कहा कि चाहे मैं रहंू या कोई मंत्री , सभी को आयकर का भुगतान करना ही होगा मैं इस बात को स्वीकार करता हूं। उन्होंने कहा कि मीडिया को इस छापेमारी को ब़डा मुद्दा नहीं बनाना चाहिए।
आयकर विभाग का छापा राजनीति से प्रेरित नहीं : विवेक जयरामन
आयकर विभाग का छापा राजनीति से प्रेरित नहीं : विवेक जयरामन