चेन्नई। क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केन्द्र के अनुसार अगले कुछ दिनों में चेन्नई में जोरदार बारिश होने की उम्मीद है। शनिवार को पत्रकारों से बातचीत के दौरान क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केन्द्र के निदेशक एस बालचंद्रन ने कहा कि तमिलनाडु और पुदुच्चेरी में कुछ स्थानों पर अगले चौबीस घंटे के दौरान हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। चेन्नई और इससे सटे स्थानों पर भी बारिश होने की संभावना है। ज्ञातव्य है कि पिछले कुछ दिनों से बारिश चेन्नई में लुकाछिपी का खेल रहा है। हालांकि शुक्रवार की रात शहर में जोरदार बारिश हुई थी। आम तौर पर दक्षिण पश्चिम मानसून के दौरान चेन्नई में इतनी अधिक बारिश नहीं होती जितनी की शुक्रवार की रात हुई। शुक्रवार की रात मीनमबाक्कम स्थित मौसम विश्लेषण केन्द्र पर ४७.३३ एमएम बारिश रिकार्ड की गई लेकिन नुंगमबाक्कम मौसम विश्लेषण केन्द्र पर मात्र ३ एमएम बारिश रिकार्ड हुई। मौसम विभाग के विशेषज्ञों के अनुसार स्थानीय बादलों के बनने के कारण इस प्रकार की स्थिति सामने आ रही है। जहां पर बदल ज्यादा बने हैं वहां पर ज्यादा बारिश हुई है और जहां बादलों की परत कम है वहां पर कम बारिश हुई है। एस बालचंद्रन ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान बताया कि आंध्रप्रदेश के दक्षिण तटीय क्षेत्र पर मौसम में हो रहे बदलाव के कारण रविवार और सोमवार को चेन्नई मेंं बारिश होने का अनुमान है।
अगले कुछ दिनों में चेन्नई में हो सकती है जोरदार बारिश
अगले कुछ दिनों में चेन्नई में हो सकती है जोरदार बारिश