मंत्री ने विद्यार्थियों के बीच किया लैपटॉप का वितरण

मंत्री ने विद्यार्थियों के बीच किया लैपटॉप का वितरण

मदुरै। राज्य के सहकारिता मंत्री सेल्लूर के राजू ने शनिवार को निगम के विभिन्न स्कूलों और अन्य सरकारी स्कूलों में बारहवीं कक्षा में पढने वाले २६६२ विद्यार्थियों के बीच ४,२५,९३,००० रुपए मूल्य के लैपटॉप का वितरण किया। इस अवसर पर उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए मंत्री ने कहा कि राज्य की पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता के कारण आज राज्य की महिलाओं के जीवन में सुधार आया है। उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता ने अपनी दूरदर्शिता से महिलाओं के जीवन को बेहतर बनाने का प्रयास किया और उनके लिए कई कल्याणकारी योजनाओं की शुरुआत की।यहां राजा मुतैया मंदरम में आयोजित एक कार्यक्रम में मंत्री ने छात्र-छात्राओं के बीच लैपटॉप का वितरण किया। इस कार्यक्रम में सांसद गोपाल कृष्णन, जिला कलेक्टर के वीर राघव राव और मदुरै निगम के आयुक्त अनीश शेखर उपस्थित थे। मंत्री ने कहा कि उच्च शिक्षा प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों के मामले में तमिलनाडु देश में नंबर एक राज्य है। यहां पर उच्च शिक्षा ग्रहण करने वाले विद्यार्थियों का प्रतिशत ४९.३२ है।उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष राज्य सरकार द्वारा १९.९२ करो़ड रुपए की लागत से १२४४८ विद्यार्थियों के बीच लैपटॉप का वितरण किया गया था। उन्होंने विद्यार्थियों से अनुरोध किया कि वह सरकार की ओर से नि:शुल्क मिलने वाले इस लैपटॉप का समुचित ढंग से उपयोग करें और अपने ज्ञान को बढाएं। नगर निगम के शिक्षा अधिकारी सेल्वराज,जिला शिक्षा अधिकारी मारिमुतु ने उपस्थित जनसमूह का स्वागत किया। इस कार्यक्रम में विधायक सर्वणन और मणिक्कम भी उपस्थित थे।

About The Author: Dakshin Bharat