मेंगलूरु। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी २९ अक्टूबर को धर्मस्थला श्री मंजुनाथ मंदिर का दौरा करेंगे जहां वे धर्मस्थला ग्रामीण विकास कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। लोकसभा सदस्य नलिन कुमार कटील ने कहा कि प्रधानमंत्री पहले मेंगलूरु हवाईअड्डे पर आएंगे और यहां से विशेष हेलीकॉप्टर से उजिरे के लिए उ़डान भरेंगे। गौरतलब है कि धर्मस्थला के प्रमुख वीरेन्द्र हेग़डे उसी दिन अपनी सेवाओं का ५० वर्ष पूर्ण कर रहे हैं और उसी दिन पट्टाभिषेक का स्वर्ण जयंती समारोह एवं वर्धानोत्सव का आयोजन होगा। इस कार्यक्रम के अंतर्गत २२ अक्टूबर को मुख्यमंत्री सिद्दरामैया शामिल होंगे जिसमें ग्रामीण विकास कार्यक्रम के सदस्यों का सम्मान किया जाएगा। यह पहला मौका होगा जब नरेन्द्र मोदी प्रधानमंत्री के रूप में धर्मस्थला आएंगे।
प्रधानमंत्री मोदी का धर्मस्थला दौरा 29 को
प्रधानमंत्री मोदी का धर्मस्थला दौरा 29 को