बेंगलूरु। राज्य विधानसभा अध्यक्ष के.बी. कोलीवा़ड ने सोमवार को उन खबरों को सिरे से खारिज कर दिया कि विधानसौधा के हीरक जयंती समारोह के दौरान विधायकों और एमएलसी को सोने के सिक्कों और चांदी की प्लेटों के वितरण के प्रस्ताव को उन्होंने मंजूरी दी है। विधानसौधा के ६० वर्ष पूर्ण होने पर २५ अक्टूबर को हीरक जयंती समारोह मनाया जा रहा है जिसके लिए राज्य सरकार २६.८७ करो़ड रुपए खर्च करने जा रही है। करीब २७ करो़ड रुपए की लागत से हीरक जयंती समारोह मनाने के प्रस्ताव की काफी आलोचना हो रही है। प्रस्ताव के पेज सं. ३ के १४वें बिन्दु में कहा गया है कि समारोह के दौरान विधायकों को तोहफे देने पर ३ करो़ड रुपए खर्च किए जाएंगे। इसमें यह भी दर्शित है कि सिद्दरामैया सरकार सभी विधायकों और एमएलसी को सोने के सिक्के एवं चांदी की प्लेटें देगी। हालांकि कोलीवा़ड ने इस प्रकार की खबरों को नकारते हुए कहा कि मैं आपको आश्वस्त करता हूं कि विधायकों को सोने के सिक्के और चांदी की प्लेट वितरित करने का कोई प्रस्ताव नहीं है। यह अफवाह कैसे खबर बनी, मुझे नहीं मालूम। वैसे कोलीवा़ड ने कहा कि इस समारोह को काफी भव्य तरीके से मनाया जाएगा और करीब २७ करो़ड का प्रस्ताव है जिसकी स्वीकृति के लिए वित्त मंत्रालय के पास भेजा गया है।
विधायकों को नहीं दिया जाएगा सोने-चांदी का तोहफा : कोलीवाड़
विधायकों को नहीं दिया जाएगा सोने-चांदी का तोहफा : कोलीवाड़