बेंगलूरु। राज्य सरकार ने नोटबंदी के दौरान पुलिस मालखाने से तीन करो़ड रूपए के पुराने नोट निकाल लिए जाने के गंभीर मामले में बेंगलूरु के सहायक पुलिस आयुक्त मरियप्पा के खिलाफ जांच के आदेश दिए हैं। राज्य के गृह मंत्री रामलिंगा रेड्डी ने शुक्रवार को संवाददाताओं से बातचीत में घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि मरियप्पा ने पहले भी एक करो़ड रुपए के पुराने नोट बरामद किए थे लेकिन उसे मालखाने में जमा नहीं कराया और इसके बाद उन्होंने तीन करो़ड रूपए और निकाल लिए। उन्होंने कहा कि मैंने शीर्ष पुलिस अधिकारियों को उनके विरुद्ध मामला दर्ज करने और पूरे मामले की विस्तार से जांच करने का आदेश दिया है।पुलिस आयुक्त सुनील कुमार ने भी घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि मामले की विस्तृत जांच के आदेश दिए गए हैं और घोटाले में शामिल सभी पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों के दोषी पाए जाने पर उनके विरुद्ध क़डी कार्रवाई की जाएगी। यह घोटाला तक बेनकाब हुआ जब तमिलनाडु के एक व्यक्ति ने शीर्ष पुलिस अधिकारियों को फोन कर बताया कि कुछ पुलिस अधिकारियों ने ५०० और १००० के पुराने नोटों को मिलाकर एक करो़ड रुपए बरामद किए हैं और नोटों को बदलने के प्रयास में लगे हैं। मामले की प्रारंभिक जांच में पाया गया कि सेंट्रल क्राइम ब्रांच (सीसीबी) के एसीपी मरियप्पा और उनके दो सहकर्मियों की इसमें संलिप्तता थी। इस बीच पिछले सप्ताह जब मामले की जांच शुरु हुई तब उसी दौरान मरियप्पा के केरल जाने और वहां एक करो़ड के पुराने नोटों को ८ लाख रुपए में बदलकर वापस बेंगलूरु आने की खबर है। घटना के बाद पुलिस के सीसीबी इंस्पेक्टर ने मामले की जांच की और मरियप्पा से मालखाने से नोटों के गायब होने के बारे में पूछा तो मरियप्पा ने कहा कि उन्होंने ३ करो़ड रुपए के पुराने नोट मालखाने से निकाले हैं। सीसीबी के डीसीपी सतीश कुमार ने पुराने नोटों की निकासी का मामला जब सामने आया तब उन्हांेने तुरंत अधिकारी के विरुद्ध मामला दर्ज करने का आदेश दिया। खबरों के अनुसार मरियप्पा पर एक पुलिस छापेमारी के दौरान शहर की एक महिला से भी एक करो़ड रुपए जबरन लेने का आरोप है। पिछले सप्ताह महिला ने सेन्ट्रल रेंज के डीसीपी चंद्रगुप्ता के पास इसकी शिकायत की थी।
नोट घोटाले में एसीपी के खिलाफ होगी जांच : गृहमंत्री
नोट घोटाले में एसीपी के खिलाफ होगी जांच : गृहमंत्री