चेन्नई। राज्य के हाईप्रोफाइल आरके नगर विधानसभा उपचुनाव के लिए सत्तारु़ढ अन्नाद्रमुक, और विपक्षी द्रमुक उम्मीदवारों के साथ ही अन्नाद्रमुक से निष्कासित नेता टीटीवी दिनाकरन ने आज अपना नामांकन दाखिल किया। आरके नगर विधानसभा उपचुनाव के लिए मतदान २१ दिसंबर को होगा। यह सीट पूर्व मुख्यमंत्री जे जयललिता के गत दिसम्बर में निधन हो जाने के कारण रिक्त है।अखिल भारतीय अन्ना द्रवि़ड मुनेत्र कषगम (अन्नाद्रमुक) उम्मीदवार के रूप में पार्टी के कद्दावर नेता एवं पूर्व मंत्री ई मधुसूदन ने अपना नामांकन दाखिल किया। इसके साथ ही द्रवि़ड मुनेत्र कषगम (द्रमुक) की ओर से एम मारुदु गणेश ने नामांकन पत्र भरा। प्रमुख प्रत्याशियों द्वारा नामांकन पर्चा भरने के कारण तोंडियारपेट स्थित निर्वाचन कार्यालय में सुरक्षा व्यवस्था काफी क़डी कर दी गई थी। लगभग २०० सुरक्षाकर्मियों को कार्यालय के निकट तैनात किया गया था। सभी पार्टियों के प्रत्याशियों को नामांकन दाखिल करने के कार्यालय से २०० मीटर की दूरी पर ही अपने वाहनों को छो़ड कर आने का निर्देश दिया गया था। इसके साथ ही आरके नगर उपचुनाव में प्रवेश करने वाले सभी वाहनों पर भी क़डी नजर रखी जा रही थी और वाहनों को जांच के बाद ही विधानसभा क्षेत्र के अंदर प्रवेश करने की अनुमति दी जा रही थी। ज्ञातव्य है कि दो वर्ष में यह चौथी बार है जब इस विधानसभा क्षेत्र में आचार संहिता लागू हुआ है। अन्नाद्रमुक से निष्कासित एवं जेल में बंद वी के शशिकला के रिश्तेदार टीटीवी दिनाकरण ने निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर नामांकन दाखिल किया। नामांकन पर्चा दाखिल करने से पूर्व दिनाकरण अपने समर्थकों के साथ मरीना बीच स्थित पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री एमजी रामचंद्रन और सीएन अन्नादुरै की समाधि पर गए और वहां पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। नामांकन भरने आए दिनाकरन दिवंगत नेता अन्नादुरई की बिना तस्वीर वाला काला, सफेद और लाल रंग का एक नया पार्टी झंडा रखे हुए थे। नामांकन पर्चा दाखिल करके बाहर आने के बाद उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि हमें जो भी चुनाव चिन्ह दिया जाएगा हम उसे स्वीकार करेंगे और विरोधियों को सबक सिखाएंगे। वर्ष १९९१ में आरके नगर विधानसभा सीट से जीत हासिल करने वाले औरजयललिता सरकार में मंत्री रह चुके मधुसूदनन ने राज्य के मत्स्य मंत्री डी जयकुमार के साथ आकर निर्वाचन अधिकारी के समक्ष नामांकन पर्चा दाखिल किया। नामांकन पर्चा दाखिल करने के बाद उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि उनके साथ पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता (अम्मा) का आशीर्वाद है और उनकी जीत तय है। उन्होंने यह भी कहा कि दिनाकरण उपचुनाव जीतने का स्वप्न देख रहे हैं । मत्स्य मंत्री डी जयकुमार ने आरोप लगाया कि दिनाकरन ने नामांकन दाखिल कर चुनाव आयोग के नियमों का उल्लंघन किया है। उन्होंने यह भी कहा कि आयोग के निर्देश के विपरीत दिनाकरन अन्नाद्रमुक के झंडे जैसे रंग के एक झंडे का उपयोग कर रहे हैं और इसे नामांकन के दौरान यहां लेकर भी आए, जिसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने दावा किया उपचुनाव में मुख्य मुकाबला अन्नाद्रमुक और द्रमक के बीच है। द्रवि़ड मुनेत्र कषगम (द्रमुक) के प्रत्याशी एम मारुदु गणेश ने पार्टी के हार्बर विधानसभा क्षेत्र से विधायक पीके शेखर बाबू और अन्य वरिष्ठ नेताओं के साथ आकर अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया। उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि आरके नगर की जनता सत्तारुढ पार्टी से तंग आ चुकी है और उन्हें इस बात का पूरा विश्वास है कि इस उपचुनाव में द्रमुक को ही जीत मिलेगी। उन्होंने कहा कि आरके नगर विधानसभा क्षेत्र का द्रमुक के नेताओं ने भी प्रतिनिधित्व किया है और मुझे इस बात की उम्मीद है कि इस बार फिर से द्रमुक इस उपचुनाव क्षेत्र में अपनी वापसी करेगी।
आरके नगर विधानसभा उपचुनाव के लिए घमासान शुरु
आरके नगर विधानसभा उपचुनाव के लिए घमासान शुरु