‘ओखी’ चक्रवात ने कन्याकुमारी में ली चार लोगों की जान

‘ओखी’ चक्रवात ने कन्याकुमारी में ली चार लोगों की जान

चेन्नई। राज्य के कुछ हिस्सों में चक्रवाती तूफान ’’ओखी’’ ने धमक दे दी। गुरुवार को इस चक्रवात का असर राज्य के दक्षिणी जिलों में ज्यादा देखने को मिला। गुरुवार को कन्याकुमारी में भारी बारिश और आंधी के चलते चार लोगों की मौत हो गई। कन्याकुमारी और रामेश्वरम में ७० से ७५ किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चलीं। मौसम विभाग ने अगले २४ घंटे में दक्षिण तमिलनाडु और केरल के कुछ जिलों में मूसलाधार बारिश का अलर्ट जारी किया है। हवाओं की रफ्तार भी १०० किलोमीटर प्रति घंटा तक पहुंच सकती है। तूफान के असर से तमिलनाडु के तटीय क्षेत्रों में भारी बारिश हो रही है। ’’ओखी’’ धीरे-धीरे लक्ष्यद्वीप की ओर ब़ढ रहा है। ’’ओखी’’ से तमिलनाडु के दक्षिणी कन्याकुमारी, रामेश्वरम, तिरुनेलवेली जिलों में ज्यादा नुकसान हुआ है। आंधी की चपेट में आने से कई पे़ड, बिजली के खंभे धाराशायी हो गए। कुछ इमारतों को भी नुकसान पहुंचा है। कन्याकुमारी, तूतिकोरीन और रामनाथपुरम समेत राज्य के तटीय इलाकों में अगले २४ घंटे तक मछुआरों को समुद्र में नहीं जाने की सलाह दी गई है। मौसम विभाग ने कहा है कि शुक्रवार तक कोयंबटूर, पुदुच्चेरी और चेन्नई में भी तेज बारिश हो सकती है। इसी क्रम में राज्य सरकार ने रामेश्वरम, कन्याकुमारी और रामनाथपुरम जिला प्रशासन को बारिश और चक्रवात से प्रभावित हुए लोगों तक राहत पहुंचाने का निर्देश दिया है। जिला प्रशासन को कहा गया है कि दूरसंचार व्यवस्था सहित अन्य आवश्यक सुविधाओं को बनाए रखने की दिशा में प्रयास करें। गुरुवार के राज्य सरकार ने आपदा कार्रवाई बल के जवानों को दक्षिणी जिलों में भेजने की घोषणा की।

About The Author: Dakshin Bharat