चेन्नई। राज्य की सत्तारुढ (अखिल भारतीय अन्ना द्रवि़ड मुनेत्र कषगम) के एकीकृत ध़डे ने गुरुवार को आरके नगर विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव के लिए अपने प्रत्याशी की घोषणा कर दी। राज्य की पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता की इस सीट से पार्टी के प्रेसीडियम अध्यक्ष ई मधुसूदनन को प्रत्याशी बनाया गया है। पार्टी समन्वयक और उपमुख्यमंत्री ओ पन्नीरसेल्वम और सह-समन्वयक तथा मुख्यमंत्री ईके पलानीस्वामी की ओर से गुुरुवार को एक विज्ञप्ति जारी कर इस बात की जानकारी दी गई।पार्टी की ओर से बताया गया है कि पार्टी की संसदीय बोर्ड की गुरुवार को हुई बैठक में मधुसूदनन के नाम को मंजूरी दी गई। इस बैठक की अध्यक्षता उपमुख्यमंत्री और पार्टी के संयोजक ओ पन्नीरसेल्वम ने की। पार्टी के सह-संयोजक और मुख्यमंत्री ईके पलानीस्वामी ने भी संयुक्त रूप से इस बैठक की अध्यक्षता की। इस बैठक में मधुसूदनन के नाम पर सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया। हालांकि आरके नगर उपचुनाव में पार्टी के कुछ और नेताओं ने भी प्रत्याशी बनने की इच्छा जाहिर की थी लेकिन पन्नीरसेल्वम के करीबी माने जाने वाले मधुसूदनन को प्राथमिकता दी गई।ज्ञातव्य है कि इससे पूर्व इसी वर्ष अपै्रल में जब आरके नगर सीट पर उपचुनाव की घोषणा की गई थी तब भी मधुसूदनन ने प्रत्याशी के रुप में नामांकन पर्चा दाखिल किया था लेकिन उस समय वह शशिकला और उनके परिवार के खिलाफ विद्रोह का बिगुल फूंक कर पार्टी से अलग हो चुके पन्नीरसेल्वम ध़डे के प्रत्याशी थे। पिछली बार मौजूदा समय में अन्नाद्रमुक से दरकिनार किए जा चुके टीटीवी दिनाकरण ने अन्नाद्रमुक के शशिकला ध़डे के प्रत्याशी के रुप में नामांकन पर्चा दाखिल किया था। दिनाकरण ने इस बार भी आरके नगर उपचुनाव ल़डने की घोषणा की है।उल्लेखनीय है कि मधुसूदनन राज्य सरकार में मंत्री भी रह चुके हैं। वर्ष १९९१ में जयललिता की नेतृत्व वाली अन्नाद्रमुक सरकार में उन्होंने हथकरघा मंत्री के रुप में अपनी सेवाएं दी थीं। मधुसूदनन आरके नगर विधानसभा क्षेत्र से विधायक भी रह चुके हैं। पार्टी द्वारा आरके नगर उपचुनाव का प्रत्याशी चुने जाने के बाद यहां पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि वह पार्टी द्वारा लिए गए निर्णय के अनुसार आरके नगर उपचुनाव ल़डेंगे और यह सुनिश्चित करने की कोशिश करेंगे कि दो पत्तियों के निशान को जीत हासिल हो। उन्होंने पत्रकारों से कहा कि मैं पूर्व में भी आरके नगर विधानसभा क्षेत्र के विधायक के रुप मंे अपनी सेवाएं दे चुका हूं। हालांकि अब यह काफी पुरानी बात हो चुकी है लेकिन लोगों को अभी भी मेरे कार्यकाल के दौरान मेरे द्वारा किए गए कार्य याद हैं। उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता भी इस उपचुनाव क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करती थीं और शिवगंगा के बाद उनका सबसे प्रिय विधानसभा क्षेत्र आरके नगर ही था। उन्होंने आरके नगर में कई ढांचागत परियोजनाओं को पूरा करवाया। इसलिए हमें उम्मीद हैे कि इस विधानसभा क्षेत्र के लोग अन्नाद्रमुक के दो पत्तियों के निशान को ही वोट देंगे उन्होंने कहा कि वह पार्टी के निर्देशानुसार जल्द ही अपना नामांकन पर्चा दाखिल करेंगे और उपचुनाव क्षेत्र मेंे चुनाव प्रचार शुरु करेंगे।
अन्नाद्रमुक के एकीकृत धड़े ने मधुसूदनन को बनाया प्रत्याशी
अन्नाद्रमुक के एकीकृत धड़े ने मधुसूदनन को बनाया प्रत्याशी