चेन्नई। तिरुवल्लूर जिले के एक सरकारी गर्ल्स हायर सेकेंडरी स्कूल की छात्रा से स्कूल के एक वरिष्ठ शिक्षक द्वारा स्कूल का शौचालय साफ करवाने का मामला सामने आया है। यह घटना तिरुवल्लूर जिले स्थित आरएम जैन सरकारी गर्ल्स हायर सेकेंडरी स्कूल में घटी। इस स्कूल में छठी कक्षा से लेकर बारहवीं कक्षा तक लगभग १००० विद्यार्थी पढते हैं। इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद स्कूल के शिक्षक की काफी आलोचना की जा रही है। वायरल हुए वीडियो में स्कूल ड्रेस में एक छात्रा हाथ में एक छोटा से कप़डा लेकर शौचालय की सफाई करते हुए देखी जा सकती है। वीडियो में शौचालय की सफाई करने वाली छात्रा रोती हुई नजर आ रही है। वह वीडियो में दूसरी किसी ल़डकी को पाने लाने के लिए कह रही है। जिसके बाद दूसरी ल़डकी आती और फर्श पर पानी उ़डेलती नजर आ रही है। जिला शिक्षा विभाग द्वारा इस मामले की जांच का आदेश दे दिया गया है। इस मामले की जांच कर रहे जिला शिक्षा अधिकारी ने बुधवार को पत्रकारों से बातचीत में कहा कि अभी यह पता नहीं चल सका है कि यह मामला कब का है। हमने इस मामले की जांच शुरु कर दी है। अगले कुछ दिनों में जांच रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को सौंप दी जाएगी। प्राथमिक जांच में यह पाया गया है कि स्कूल के एक शिक्षक ने तीन छात्राओं को शौचालय साफ करने के लिए कहा था। तिरुवल्लूर की कलेक्टर सुंदरवल्ली ने आरएम जैन हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रधानाध्यापिका पर तत्काल कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।
छात्रा से साफ करवाया स्कूल का शौचालय
छात्रा से साफ करवाया स्कूल का शौचालय