भाजपा आरोप साबित करे, कांग्रेस नेता जेल जाने को तैयार : परमेश्वर

भाजपा आरोप साबित करे, कांग्रेस नेता जेल जाने को तैयार : परमेश्वर

टुमकूरु। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ जी. परमेश्वर ने सोमवार को भाजपा नेताओं को चुनौती देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री सिद्दरामैया नीत राज्य की कांग्रेस सरकार के खिलाफ भाजपा ने जो भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं उन्हें अदालत में उसे साबित करना चाहिए। कांग्रेस पार्टी के सम्मेलन को संबोधित करते हुए परमेश्वर ने कहा कि अगर भाजपा आरोपों को कोर्ट में साबित करती है तो कांगे्रेस के नेता जेल जाने के लिए तैयार हैं। उन्हांेने कहा कि भाजपा द्वारा रोजाना राज्य सरकार और कांग्रेस पार्टी के नेताआंे पर आरोप लगाना सही नहीं है। उन्हें इस प्रकार के आरोप लगाने से बचना चाहिए क्योंकि यह बेबुनियाद और सिर्फ राजनीति से प्रेरित रहे हैं। इस प्रकार से रोजाना एक आरोप लगाने का कोई फायदा नहीं है। उन्होंने कहा कि सिद्दरामैया सरकार और कांग्रेस नेताओं पर भाजपा के बेबुनियाद आरोपों का जवाब राज्य के मतदाता देंगे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने वर्ष-२०१३ के पिछले चुनाव में राज्य की जनता से जो वादे किए थे उन्हें पूरा किया है। हमें विश्वास है कि हमसे वादों को पूरा करने में कोई गलती नहीं हुई है। कांग्रेस वापस जनता के पास जाएगी और आने वाले विधानसभा चुनाव-२०१८ में जीत हासिल करेगी। उन्होंने भरोसा जताया कि पार्टी लगातार दूसरी बार राज्य की सत्ता में पूर्ण बहुमत के साथ वापसी करेगी और कांग्रेस पर लगाए जा रहे भाजपा के बेबुनियाद आरोपों का राज्य की जनता जवाब देगी। सम्मेलन में कांग्रेस सांसद डीके सुरेश और एस.पी. मधुसूदन गौ़डा, प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष रामकृष्ण आदि उपस्थित थे। झ्ैं€घ्द्य ब्ह् ख्ंश्च ब्स् द्नय्ज्झ्य् ·र्ैंर्‍ झ्यद्यप्त्रश्चद्म द्भय्ख़य्य् दृ ज्द्भघ़्त्त्श्नय्राज्य के कानून एवं संसदीय मामलों के मंत्री टीबी जयचन्द्रा ने कहा कि भाजपा की परिवर्तन यात्रा पहले दिन से ही पंक्चर हो गई है। भाजपा अब अपनी पार्टी के नेताओं के बीच चल रही आंतरिक कलह को दूर करने के प्रयासों में लगी है। उन्होंने कहा कि प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बीएस येड्डीयुरप्पा के नेतृत्व में शुरु हुई परिवर्तन यात्रा को राज्य में सकारात्मक समर्थन नहीं मिला है और यात्रा में भाजपा नेताओं ने जान लिया है कि राज्य में सत्ता परिवर्तन के कोई आसार नहीं हैं। भाजपा नेताओं का यह रोजाना का काम बन चुका है कि वे मुख्यमंत्री सिद्दरामैया, ऊर्जा मंत्री डीके शिवकुमार, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ जी. परमेश्वर या किसी भी कांग्रेस नेता के खिलाफ एक नया आरोप लगाएं और कांग्रेस की आलोचना करें। द्नय्ज्झ्य् ·र्ष्ठैं फ्žय्य् द्बष्ठ्र यह्रट्टद्मष्ठ ·र्ष्ठैं ृय्फ्य्द्य द्मब्र्‍्र दृ ्यप्रय्प्·र्रुैंद्बय्द्यऊर्जा मंत्री डीके शिवकुमार ने सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि मौजूदा विधानसभा की अवधि अब समाप्त होने को है और कांग्रेस दोबारा राज्य की सत्ता में वापसी को लेकर आश्वस्त है। उन्होंने कहा कि यह बेहद महत्वपूर्ण है कि राज्य की सत्ता में वापसी करने के साथ ही केन्द्र में भी कांग्रेस की वापसी हो। उन्होंने कहा कि चुनाव में उम्मीदवारों के चयन को लेकर कोई भ्रम नहीं है। उम्मीदवार चयन में पार्टी हाईकमान सभी मुद्दों को ध्यान में रखकर उचित उम्मीदवार का चयन करेगी। उन्होंने कहा कि पार्टी नेताओं को व्यक्तिगत मुद्दों से अधिक पार्टी के हित पर ध्यान देना चाहिए। भाजपा पर हमला बोलते हुए शिवकुमार ने कहा कि बीएस येड्डीयुरप्पा चुनाव के पूर्व सभी प्रकार के वादे कर रहे हैं लेकिन राज्य की सत्ता में भाजपा के लौटने का कोई आसार नहीं है।

About The Author: Dakshin Bharat