तेलंगाना में टीडीपी की नैया पार लगा सकेंगी चंद्रबाबू की बहू?

तेलंगाना में टीडीपी की नैया पार लगा सकेंगी चंद्रबाबू की बहू?

हैदराबाद। अपने कार्यकारी अध्यक्ष रेवंत रेड्डी के कांग्रेस में शामिल हो जाने के बाद तेलुगू देशम पार्टी (तेदेपा) तेलंगाना में शायद नेतृत्व के संकट से जूझ रही है। यही वजह है कि पार्टी प्रमुख और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू अब अपनी बहू एन ब्रह्माणी को तेलंगाना इकाई की कमान सौंपने की तैयारी कर रहे हैंं। पार्टी सूत्रों के मुताबिक, चंद्रबाबू के पुत्र एन लोकेश की पत्नी ब्रह्माणी को प्रदेश इकाई की कमान सौंपे जाने की कई वजहें हैं। अव्वल तो यही है कि रेवंत के कांग्रेस में जाने के बाद उनके समर्थक कई और नेताओं के तेदेपा छो़डने का शक जताया जाने लगा है। वहीं, तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव (केसीआर) भी तेदेपा नेताओं को तो़डने में लगे हैं। इसलिए किसी अन्य नेता को तेदेपा की तेलंगाना कमान सौंपने से ख़तरा हो सकता है। लिहा़जा चंद्रबाबू घर के सदस्य को ही इस पद पर बिठाने के मूड में हैं। दूसरी यह कि ब्रह्माणी को उनके पिता और तेलुगू अभिनेता नंदमूरि बालकृष्णा की लोकप्रियता का भी फायदा मिलना तय है। बालकृष्णा (संयुक्त) आंध्र प्रदेश के तीन बार मुख्यमंत्री रहे एनटी रामाराव (नंदमूरि तारक रामाराव) के छठे पुत्र हैं। यानी ब्रह्माणी को अपने दादा एनटीआर के जनाधार का भी सीधा लाभ मिल सकता है। इन तमाम कारणों से पार्टी के अन्य दिग्गज नेता भी उनका विरोध करने की स्थिति में नहीं होंगे। यही वजह है कि पार्टी के कई नेता मानते हैं कि जितनी जल्दी हो सके ब्रह्माणी को टीडीपी की तेलंगाना इकाई की कमान सौंप दी जानी चाहिए।इसके अलावा ब्रह्माणी युवा हैं, महिला हैं और उच्च शिक्षित भी। उन्होंने अमेरिका की प्रतिष्ठित स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी से प़ढाई की है। ये सभी चीजें भी उनके पक्ष में जाती हैं।

About The Author: Dakshin Bharat