चेन्नई। मुख्यमंत्री ईडाप्पाडी के पलानीस्वामी और उप मुख्मंत्री ओ पन्नीरसेल्वम ने अखिल भारतीय अन्ना द्रवि़ड मुनेत्र कषगम (अन्नाद्रमुक) के मूल चुनाव चिन्ह दो पत्तियों के निशान को लेकर चल रहे मामले में सर्वोच्च न्यायालय मे अलग-अलग कैविएट याचिकाएं दायर की। अपनी याचिकाआंें में अन्नाद्रमुक नेताओं ने सर्वोच्च न्यायालय से अनुरोध किया है कि यदि अन्नाद्रमुक से बाहर किए जा चुके नेता टीटीवी दिनाकरण चुनाव आयोग द्वारा दिए गए उनके ध़डे को पार्टी का मूल चुनाव चिन्ह आवंटित करने के निर्णय को चुनौती देते हैं तो कोई आदेश जारी नहीं किया जाए। उल्लेखनीय है कि गत गुरुवार को भारतीय निर्वाचन आयोग ने ८३ पृष्ठों के अपने आदेश में अन्नाद्रमुक के मूल चुनाव चिन्ह को पलानीस्वामी और पन्नीरसेल्वम ध़डे को आवंटित किया था जिसके बाद टीटीवी दिनाकरण ने कहा था कि इस निर्णय को केन्द्र सरकार द्वारा प्रभावित किया गया है और वह इस निर्णय को सर्वोच्च न्यायालय में चुनौती देंगे।
पन्नीरसेल्वम और पलानीस्वामी ने दायर की अलग-अलग कैविएट याचिका
पन्नीरसेल्वम और पलानीस्वामी ने दायर की अलग-अलग कैविएट याचिका