चेन्नई। तमिलनाडु के उपमुख्यमंत्री ओ पनीरसेलवम ने आज कहा आरके नगर विधानसभा उपचुनाव में एकीकृत अन्नाद्रमुक की जीत यह साबित करेगा कि पार्टी को ’’दो पत्तियां’’ चुनाव चिह्न आबंटित करने संबंधी चुनाव आयोग का फैसला सही था।पनीरसेल्वम ने यहां से करीब ७० किलोमीटर दूर कांचीपुरम में संवाददाताओं से कहा कि राज्य के लोगों ने अन्नाद्रमुक को ’’दो पत्तियां’’ चुनाव चिह्न आबंटित करने के फैसले का स्वागत किया है और अब वे उपचुनाव में पार्टी की जीत की प्रतीक्षा कर रहे हैं। पनीरसेल्वम पार्टी के समन्वयक भी हैं। उन्होंने कहा कि सत्तारू़ढ पार्टी को उसके चिह्न का आबंटन किये जाने से विपक्षी दलों का अन्नाद्रमुक को हराने का सपना चकनाचूर हो गया। उन्होंने कहा, ‘आरके नगर उपचुनाव में ही नहीं, बल्कि भविष्य में स्थानीय एवं अन्य चुनावों में भी ’’दो पत्तियां’’ ऐतिहासिक जीत दर्ज करेगी।‘
आरके नगर उपचुनाव जीत चुनाव आयोग के फैसले को सही ठहरायेगी
आरके नगर उपचुनाव जीत चुनाव आयोग के फैसले को सही ठहरायेगी