चेन्नई। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा आरके नगर उपचुनाव की घोषणा करने के ठीक एक दिन बाद राज्य की मुख्य विपक्षी पार्टी द्रवि़ड मुनेत्र कषगम(द्रमुक) ने अपने प्रत्याशी की घोषणा कर दी लेकिन अखिल भारतीय अन्ना द्रवि़ड मुनेत्र कषगम(अन्नाद्रमुक) के एकीकृत ध़डे द्वारा अभी तक अपने प्रत्याशी के नाम की घोषणा नहीं की है। पार्टी के एकीकृत ध़डे द्वारा सोमवार तक अपने प्रत्याशी के नाम की घोषणा की है। पार्टी के विधायिका दल की बैठक में इस बात का निर्णय लिया जाएगा। राज्य की विपक्षी पार्टियां और आरके नगर विधानसभा क्षेत्र के लोग इस बात का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं कि एकीकृत ध़डे द्वारा किस नेता को अपना प्रत्याशी बनाया जाता है।अन्नाद्रमुक के सूत्रों के अनुसार सोमवार को रोयापेटा स्थित पार्टी मुख्यालय में पार्टी के विधायिका दल की बैठक मुख्यमंत्री ईके पलानीस्वामी और उप मुख्यमंत्री ओ पन्नीरसेल्वम की अगुवाई में होगी। इस बैठक में अन्नाद्रमुक के एकीकृत ध़डे के वरिष्ठ नेता ई मधूसूदनन,तमिलमगन हुसैन, जस्टिन सेल्वराज और वेणुगोपाल भी शामिल होंगे। पिछली बार पन्नीरसेल्वम ने इस विधानसभा क्षेत्र से ई मधुसूदनन को अपना प्रत्याशी बनाया था। हालांकि इस बार प्रत्याशी में बदलाव किया जा सकता है। सूत्रों के अनुसार सोमवार को होने वाली बैठक में पार्टी के अंदर पनपे मतभेदों को दूर करने के बारे में भी विचार किया जाएगा। सूत्रों के अनुसार पार्टी पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता और एमजीआर जन्म शताब्दी कार्यक्रम के बारे में भी चर्चा करेेगी। पन्नीरसेल्वम ध़डे के कुछ नेताओं द्वारा पलानीस्वामी ध़डे पर अपने नेता को नजरअंदाज करने का आरोप लगाया जा रहा है। पार्टी इस बैठक में दोनों ध़डों को एकजुट करने का भी प्रयास करेगी। इसके साथ ही आरके नगर उपचुनाव में पार्टी की जीत के लिए रणनीति तैयार करने पर भी चर्चा होगी।उल्लेखनीय है कि आरके नगर उपचुनाव से ठीक पहले भारतीय निर्वाचन आयोग द्वारा पलानीस्वामी और पन्नीरसेल्वम ध़डे को पार्टी का पुराना चुनाव चिन्ह दो पत्तियों का निशान आवंटित कर दिया गया है। इससे एकीकृत ध़डा काफी उत्साहित है। हालांकि दिनाकरण ने यह चुनौती दी है कि वह आरके नगर उपचुनाव में ख़डे होंगे और एकीकृत ध़डे को नहीं जीतने देंगे इसलिए इस विधानसभा क्षेत्र से जीत हासिल करना पन्नीरसेल्वम और पलानीस्वामी दोनों को ही अपनी मजबूती साबित करने के लिए एक चुनौती की तरह है।इसी क्रम में रविवार को पन्नीरसेल्वम ने अपने आवास पर अपने ध़डे के वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। सूत्रों के अनुसार पन्नीरसेल्वम ने अपने कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर पार्टी के हित में कार्य करने के लिए कहा। उनसे मिलने के बाद लौटे पार्टी कार्यकर्ताओं ने पत्रकारों से कहा कि वह बस औपचारिक मुलाकात करने के लिए अपने नेता के पास आए थे। कार्यकर्ताओं ने पन्नीरसेल्वम और पलानीस्वामी समर्थकों के बीच मतभेद होने के बारे में पूछे जाने पर कहा कि इस प्रकार की कोई बात नहीं है और पार्टी के दोनों नेताओं के समर्थक और कार्यकर्ता पार्टी को मजबूत बनाने के लिए कार्य कर रहे हैं।
अन्नाद्रमुक आज कर सकती है अपने प्रत्याशी की घोषणा
अन्नाद्रमुक आज कर सकती है अपने प्रत्याशी की घोषणा