केन्द्र सरकार ने चुनाव आयोग के निर्णय को प्रभावित किया : दिनाकरण

केन्द्र सरकार ने चुनाव आयोग के निर्णय को प्रभावित किया : दिनाकरण

सेलम। अखिल भारतीय अन्ना द्रवि़ड मुनेत्र कषगम (अन्नाद्रमुक) से दरकिनार किए जा चुके टीटीवी दिनाकरण ने गुरुवार को यहां पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि भारतीय निर्वाचन आयोग अन्नाद्रमुक का चुनाव चिन्ह आवंटित करने के मामले में स्वतंत्र और निष्पक्ष निर्णय लेने में विफल हो गया। उन्होंने पत्रकारों द्वारा अन्नाद्रमुक के दो पत्तियों का निशान मुख्यमंत्री ईके पलानीस्वामी और उप मुख्यमंत्री ओ पन्नीरसेल्वम के ध़डे को आवंटित करने के बारे में पूछे जाने पर यह बात कही। उन्होंने कहा कि वह चुनाव आयोग के इस फैसले को सर्वोच्च न्यायालय में चुनौती देंगे। दिनाकरण ने कहा कि चुनाव आयोग के निर्णय को केन्द्र सरकार द्वारा प्रभावित किया गया है। केन्द्र सरकार पहले पन्नीरसेल्वम का समर्थन कर रही थी और अब यह पलानीस्वामी का समर्थन कर रही है और ऐसे में इस मामले में केन्द्र सरकार द्वारा यदि दखल दी गई होगी तो इसमें कोई हैरानी की बात नहीं है। उन्होंने कहा कि पार्टी पलानीस्वामी और पन्नीरसेल्वम के हाथों में आकर बर्बाद हो रही है। पार्टी के चुनाव चिन्ह को पलानीस्वामी और पन्नीरसेल्वम को सौंपना बंदर के हाथ में माला देने की तरह है। उन्होंने कहा कि पार्टी के ज्यादातर कैडर उनके साथ हैं और उन्हें इस बात की उम्मीद है कि वह सर्वोच्च न्यायालय में इस चुनाव चिन्ह को दोबारा प्राप्त कर लेंगे। दिनाकरण ने कहा कि वह आरके नगर उपचुनाव ल़डेंगे। इससे पूर्व उन्होंने सेलम में अपने समर्थकों के साथ बातचीत की और उन्हें राज्य में होने वाले स्थानीय निकाय चुनाव के लिए तैयार रहने के लिए कहा। उन्होेंने सेलम में अपने समर्थकों के साथ लगभग एक घंटे तक बातचीत की। दिनाकरण समर्थकों के अनुसार अब दिनारकण अपने समर्थकों को एकजुट करन में जुटे हैं। सूत्रों के दिनाकरण के कुछ समर्थक अपना पाला बदलने की तैयारी करने और सत्तारुढ ध़डे में जाने की योजना बना रहे हैं इसलिए वह लगातार जिला इकाइयों के अपने समर्थकों के साथ मुलाकात कर रहे हैं।

About The Author: Dakshin Bharat