चेन्नई। तमिल फिल्मों के जाने माने प्रोड्यूसर डायरेक्टर बी अशोक कुमार ने मंगलवार की रात चेन्नई के अलवरथिरुनगर स्थित अपने घर पर आत्महत्या कर ली। वह अभिनेता और फिल्म प्रोड्यूसर शशि कुमार के संंबंधी थे। अशोक ने सुसाइड नोट में लिखा है कि अंबुचेझियन नामक एक फिल्म फाइनेंसर ने उन्हें यह गंभीर कदम उठाने पर मजबूर कर दिया है। वलासरवक्कम पुलिस ने बुधवार को इस संबंध में पत्रकारों को बताया कि अशोक ने अपने अपार्टमेंट में फांसी लगाकर खुदकुशी की। पुलिस के अनुसार मदुरै आधारित अंबुचेझियन की प्रोडक्शन कंपनी अशोक कुमार से कर्ज के बदले काफी ज्यादा ब्याज वसूल रही थी। उन्होंने सुसाइड नोट में लिखा ‘मेरी ब़डी गलती है कि मैंने बतौर फाइनेंसर इस कंपनी को चुना। फिल्म के लिए मैंने ७ वर्ष के लिए कर्ज लिया था, लेकिन पिछले ६ महीने से कंपनी की ओर से मुझे लगातार धमकियां दी जा रही हैं।’’ पुलिस ने अशोक कुमार के संबंधी शशि कुमार की शिकायत पर फाइनेंसर अंबुचेझियन के खिलाफ भारतीय अपराध संहिता की धारा ३०६ के तहत आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल उनकी बॉडी को पोस्टमॉर्टम के लिए रोयापेटा सरकारी अस्पताल भेज दिया गया है। अशोक कुमार ने ईसन, पोराली और कोडी-वीरन जैसी फिल्में प्रोड्यूस की है।बुधवार को अभिनेता शशि कुमार ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि अशोक मेरे साथ साए की तरह रहता था। उसने हमेशा अपनी फिल्मों के माध्यम से दूसरों का मनोरंजन करने की कोशिश की। उन्होंने कहा कि उसने आत्महत्या नहीं की है,यह एक हत्या है। फाइनेंसर द्वारा इस बात की धमकी दी जा रही थी कि वह यदि उसके पैसे नहीं लौटाते हैं तो उनके परिवार के सदस्यों का अपरण कर लिया जाएगा। शशि कुमार ने कहा कि अशोक फाइनेंसर को कर्ज के राशि के बदले ब्याज और उस ब्याज के भी ब्याज का भुगतान कर रहे थे।अशोक कुमार द्वारा आत्महत्या करने पर तमिल फिल्म उद्योग से जु़डे जाने माने लोगों ने शोक प्रकट किया है। दक्षिण भारत फिल्म कलाकार संघ के अध्यक्ष विशाल ने कहा कि यह काफी दु:खद है। फिल्म प्रोड्यूसरों पर इस प्रकार से फानइनेंसरों पर दबाव बनाने की स्थिति में पूरा फिल्म उद्योग उनके साथ ख़डा रहेगा। उन्होंने कहा कि हमें प्रण लेना चाहिए कि किसी फाइनेंसर के दबाव में आकर किसी प्रोड्यूसर द्वारा इस प्रकार के गंभीर कदम उठाने का यह आखिरी मामला होना चाहिए। विशाल ने कहा कि यदि किसी भी प्रोड्यूसर के सामने इस प्रकार की स्थिति आती है तो वह फिल्म प्रोड्यूसर संघ से संपर्क करे और हमें उनकी मदद करने मे जरुरत से अधिक प्रसन्नता होगी।प्रोड्यूसर द्वारा आत्महत्या करने का मामला सामने आने के बाद पुलिस फाइनेंसर अंबुचेझियन की तलाश में जुट गई है। सूत्रों के अनुसार अंबुचेझियन फिलहाल भूमिगत हो गया है। सूत्रों के अनुसार अंबुचेझियन के सत्तारुढ अखिल भारतीय अन्ना द्रवि़ड मुनेत्र कषगम (अन्नाद्रमुक) और द्रवि़ड मुनेत्र कषगम (द्रमुक) के कुछ शीर्ष नेताओं के साथ अच्छा संपर्क होने की बात भी कही जा रही है। फिल्म उद्योग से जु़डे लोगों के हवाले से मीडिया द्वारा कहा जा रहा है कि वर्ष २००० में भी इसी प्रकार से एक फिल्म प्रोड्यूर ने इसी फाइनेंसर से तंग आकर खुदुकशी कर ली थी। इस फाइनेंसर के कार्य करने का तरीका ही यही है कि पहले वह फिल्म प्रोड्यूसरों को कर्ज देता है और बाद में उन पर भारी कर्ज लगाकर उनकी पूरी संपत्ति ह़डप लेता है।
फिल्म प्रोड्यूसर अशोक ने की आत्महत्या
फिल्म प्रोड्यूसर अशोक ने की आत्महत्या