विजयवा़डा। वरिष्ठ कांग्रेसी नेता और पूर्व केन्द्रीय मंत्री वीरप्पा मोइली ने आरोप लगाया है कि केन्द्रीय मंत्री अनंत कुमार हेग़डे राज्य में घरेलू आतंकवाद को ब़ढावा दे रहे हैं और इस काम के लिए तटीय क्षेत्रों के युवाओं को भ्रमित कर रहे हैं। मोइली ने यहां पत्रकारों को बताया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सांसद हेग़डे, शोभा करांदलाजे और प्रताप सिम्हा राज्य में सांप्रदायिक नफरत को ब़ढावा दे रहे हैं और ये सांसद राज्य के तटीय क्षेत्रों में अधिक सक्रिय है तथा विधानसभा चुनावों में अधिक से अधिक सीटें जीतने के लिए सांप्रदायिक माहौल को बिगा़डने की फिराक में है। उन्होंने कहा कि भाजपा का मानना है कि वह देश में सांप्रदायिक माहौल को बिगा़ड कर ही चुनाव जीत सकती हैं और हर चुनावों में भाजपा साम्प्रदायिक एजेंडे को ही अपनाती है और इसी वजह से वह चुनाव जीतती आ रही है।
भाजपा नेता घरेलू आतंकवाद को बढ़ावा देने में लिप्त : मोइली
भाजपा नेता घरेलू आतंकवाद को बढ़ावा देने में लिप्त : मोइली