चेन्नई। तमिल फिल्मों के सुपरस्टार रजनीकांत ने मंगलवार को अपने जीवन के ६७ वर्ष पूरे कर लिए। हालांकि अपने जन्म दिवस के अवसर पर अभिनेता चेन्नई में मौजूद नहीं थे लेकिन देश-प्रदेश से उनके प्रशंसकों ने उन्हें उनके जन्मदिवस पर शुभकामनाएं दीं। मौजूदा समय में रजनीकांत अपनी आगामी फिल्म कला करिकालन की शूटिंग में व्यस्त हैं। ऐसा बताया जा रहा है कि उनकी यह फिल्म वर्ष २०१६ में सुपरहिट साबित रही उनकी फिल्म कबाली का सिक्वल है।रजनीकांत के दामाद और तमिल फिल्मों के लोकप्रिय अभिनेता धनुष ने अपने ससुर के जन्मदिवस पर उनकी आगामी फिल्म का पहला लुक जारी किया जिसमें वह काले रंग का चश्मा और एक काले रंग की कमीज पहने नजर आ रहे हैं। उनकी इस फिल्म को धनुष ही प्रोड्यूस कर रहे हैं। धनुष के साथ ही सिनेमा और राजनीतिक जगत के अन्य व्यक्तियों ने भी रजनीकांत को बधाई दी। बॉलीवुड के बादशाह के नाम से मशहूर अमिताभ बच्चन ने ट्वीटर पर रजनीकांत को बधाई देते हुए उन्हें अपना मित्र और एक ब़डे दिल की शख्सियत बताया है। अमिताभ बच्चन ने ट्वीटर पर रजनीकांत के साथ अपनी एक तस्वीर भी साझा की है।फिल्म २.० में रजनीकांत के साथ अभिनय करने वाले अभिनेता अक्षय कुमार ने भी रजनीकांत को बधाई देते हुए कहा है कि मैं हमेशा से आपकी ऑनस्क्रीन शख्सियत का प्रशंसक रहा हूं लेकिन आपके साथ काम करने के बाद मैं आपकी ऑफस्क्रीन शख्सियत का भी बहुत ब़डा प्रशंसक बन गया हूं। आपके प्रशंसक आपको सीधे सुपरस्टार नहीं बुलाते। अक्षय ने लिखा है ‘यूं ही चमकते रहें सुपरस्टार रजनी सर।’’द्रवि़ड मुनेत्र कषगम (द्रमुक) के कार्यकारी अध्यक्ष एमके स्टॉलिन, मरुमलरची द्रवि़ड मुनेत्र कषगम (एमडीएमके) के संस्थापक वाइको और भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश अध्यक्ष तमिलसै सौंदरराजन ने भी रजनीकांत को बधाई दी हैं। इसके साथ ही तमिल फिल्मों की अभिनेत्री राधिका, काजल अग्रवाल, अभिनेता विक्रम प्रभु ने भी सुपरस्टार को जन्म दिवस की शुभकामनाएं दी है। सूत्रों के अनुसार वाइको ने रजनीकांत को फोन कर उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दी और उनके लंबे जीवन की कामना की।
सुपरस्टार रजनीकांत ने जीवन के ६७ वर्ष पूरे किए
सुपरस्टार रजनीकांत ने जीवन के ६७ वर्ष पूरे किए