बेंगलूरु। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की प्रदेश इकाई ने राज्यपाल वजुभाई वाला से अनुरोध किया है कि वह सत्तारुढ कांग्रेस सरकार को उत्तर कन्ऩड स्थित होन्नावर में हिन्दू कार्यकर्ता परेश मेष्ठा की कथित हत्या की जांच राष्ट्रीय अन्वेषण एजेंसी (एनआईए) से करवाने का निर्देश दें। परेश मिष्ठा गत ६ दिसंबर से लापता था और उसका शव हाल ही में बरामद किया गया है। भाजपा तथा कुछ हिन्दू संगठनों के कार्यकर्ताओं का यह आरोप है कि इस किशोर की निर्मम हत्या की गई है और इसके हत्यारों के खिलाफ जल्द से जल्द मामला दर्ज किया जाए।मंगलवार को राजभवन में भाजपा की ओर से सौंपे गए ज्ञापन में यह आरोप लगाया गया है कि उत्तर कन्ऩड पुलिस कथित तौर पर होन्नावर में हुई इस हिंसा को अंजाम देने वालों और परेश मेष्ठा के हत्यारों से मिली हुई है। प्रदेश भाजपा ने परेश की हत्या के साथ ही हाल के दिनों में राज्य में हुई राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, भारतीय जनता पार्टी और अन्य हिन्दू संगठनों के कार्यकर्ताओं की हत्या की जांच भी एनआईए से करवाने की मांग की है।मंगलवार को प्रदेश भाजपा के नेताओं के एक प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल से मुलाकात की और उन्हें अपनी मांगों के साथ एक ज्ञापन सौंपा। इस ज्ञापन में आरोप लगाया गया है कि परेश की कथित हत्या को जेहादी ताकतों द्वारा अंजाम दिया गया है। राज्यपाल से अनुरोध किया गया है कि राज्य सरकार को पॉपुुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) और सोशलिस्ट डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया (एसडीपीआई) पर प्रतिबंध लगाने का निर्देश दिया जाए और परेश की हत्या में कथित तौर पर संलिप्त पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए।सूत्रों के अनुसार ज्ञापन में राज्यपाल से कथित तौर पर यह भी बताया गया है कि राज्य की कांग्रेस सरकार इस प्रकार की हत्याओं पर अपनी अल्पसंख्यक तुष्टीकरण और हिन्दू कार्यकर्ताओं की अवमानना की नीति के तहत जानबूझ कर चुप है। राज्यपाल को सौंपे गए ज्ञापन पर राज्य विधान परिषद में विपक्ष के नेता केएस ईश्वरप्पा, पूर्व उपमुख्यमंत्री आर अशोक, लोकसभा की सदस्य शोभा करंदलाजे औैर पीसी मोहन आदि ने अपने हस्ताक्षर किए हैं।
भाजपा ने परेश हत्याकांड की एनआईए से जांच की मांग की
भाजपा ने परेश हत्याकांड की एनआईए से जांच की मांग की