यादगीर। राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेशाध्यक्ष बीएस येड्डीयुरप्पा उत्तर कन्ऩड जिले के होन्नावर में पिछले सप्ताह संघ परिवार के कार्यकर्ता परेश मेष्ठ की कथित हत्या की जांच राष्ट्रीय अन्वेषण एजेंसी (एनआईए) से करवाने की मांग की है। मंगलवार की सुबह यहां पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने राज्य में बढते अपराधों विशेषकर हिन्दुत्व कार्यकर्ताओं की हत्या के मामलों में हुई वृद्धि के लिए राज्य सरकार की नींदा की।उन्होंने कहा ‘इसमें कोई शक नहीं है कि कांग्रेस इस प्रकार के अपराधों के पीछे है।‘ जब उनसे पूछा गया कि भाजपा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने तक इंतजार क्यों नही करना चाहती तो उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस अनुकूल रिपोर्ट के लिए अधिकारियों को उकसा रही है। उन्होंने जनता के पैसे से उपलब्धि रैली आयोजित करने के लिए भी मुख्यमंत्री सिद्दरामैया की आलोचना की।भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि यद्यपि सिद्दरामैया ने अपने वादों को पूरा नहीं किया है लेकिन वह रैली आयोजित कर लोगों को दिग्भ्रमित करने की कोशिश कर रहे हैं। पूर्व मंत्री और भाजपा के विधायक सीटी रवि भी येड्डीयुरप्पा के साथ मौजूद थे उन्होंने आरोप लगाया कि सोशल डेमोक्रैटिक पार्टी ऑफ इंडिया (एसडीपीआई) और पॉप्युलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) के खिलाफ दर्ज हुए मामलों को वापस लेने के कारण ही इस प्रकार की हत्याएं हो रही है।
हत्या की हो एनआईए जांच : येड्डीयुरप्पा
हत्या की हो एनआईए जांच : येड्डीयुरप्पा