कें पेगौड़ा एयरपोर्ट तक मेट्रो लिंक योजना को मंत्रिमंडल की मंजूरी

कें पेगौड़ा एयरपोर्ट तक मेट्रो लिंक योजना को मंत्रिमंडल की मंजूरी

बेंगलूरु। राज्य मंत्रिमंडल ने केंपेगौ़ड अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे तक पहुंचने वाली स़डक पर बनी रहनेवाली जाम की स्थिति से निपटने के लिए ५,९५० करो़ड रुपए की लागत से प्रस्तावित मेट्रो लिंक को अपनी मंजूरी दे दी है। कानून और संसदीय कार्यमंत्री टीबी जयचंद्रा ने सोमवार को इस निर्णय की जानकारी दी। उन्होंने मंत्रिमंडल की बैठक के बाद पत्रकारों को इसके मुख्य निर्णयों की जानकारी देते हुए कहा कि एयरपोर्ट मेट्रो लिंक परियोजना की लागत में से १२५० करो़ड रुपए की भागीदारी राज्य सरकार करेगी। केंद्र सरकार अनुदान के रूप में इस परियोजना के लिए ५०० करो़ड रुपए देगी। शेष राशि ऋण के रूप में जुटाई जाएगी। उन्होंने बताया कि मेट्रो लिंक सुविधा की शुरुआत नागवारा से होगी और वर्ष २०२१ तक यह परियोजना पूरी कर ली जाएगी। मंत्रिमंडल की बैठक में चामराजनगर में नालंदा ज्ञान और अध्ययन केंद्र खोलने का भी निर्णय लिया गया है, जिसके लिए १० करो़ड रुपए का शुरुआती फंड जारी करने पर भी मंत्रिमंडल की मुहर लग चुकी है। जयचंद्रा ने बताया कि एक अन्य निर्णय के तहत मंत्रिमंडल ने कर्नाटक के विभिन्न धार्मिक संस्थानों और मठों के लिए ५८.८० करो़ड रुपए जारी करने की मंजूरी दी है।

About The Author: Dakshin Bharat