चेन्नई। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की प्रदेश इकाई ने इस बात का शक व्यक्त किया है कि इस बार भी आरके नगर उपचुनाव निष्पक्ष ढंग से नहीं हो सकेगा। सौंदरराजन ने यहां पत्रकारों से बातचीत में कहा कि आरके नगर उपचुनाव क्षेत्र में नामांकन पर्चा दाखिल करने की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और सभी पार्टियों के प्रत्याशी घोषित हो चुके हैं इसके बाद भी अभी तक विधानसभा क्षेत्र में काफी संख्या में बाहरी लोग मौजूद हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि यह बाहरी लोग मतदाताओं की सूची लेकर घूम रहे हैं। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि उन्होंने आयोग से इस बात की शिकायत की है कि कुछ प्रत्याशियों के समर्थकों द्वारा मतदाताओं के बीच नकदी और उपहारों को बांटने की कोशिश हो रही है। सौंदरराजन ने कहा कि हमें आयोग पर पूरा भरोसा है लेकिन आयोग द्वारा फिर से लापरवाही बरती जा रही है। उन्होंने कहा कि आयोग की ओर से दिशा निर्देश दिया गया है कि बाहरी कार्यकर्ता आरके नगर में प्रचार नहीं करेंगे लेकिन इसके बावजूद कुछ पार्टियों ने बाहरी लोगों को आरके नगर में भेज दिया है। इन बाहरी लोगों के पास मतदाताओं की सूची है और वह मतदाताओं से मिलकर उन्हें चुनाव के बाद पैसे देने का वादा कर रहे हैं। भाजपा नेता ने कहा कि आयोग के अधिकारियों को इस संबंध में फोटो और तस्वीरें भी सौंपी गई है इसके बावजूद भी कोई कार्रवाई नहींं की जा रही है। उन्होंने कहा कि आरके नगर के चेरियन नगर और धनपाल नगर में बाहरी लोग आराम से आ जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि आयोग को तत्काल इस प्रकार की गतिविधियों पर रोक लगानी चाहिए और आरके नगर में अभी भी रह बाहरी लोगों को विधानसभा क्षेत्र से बाहर जाने का निर्देश देना चाहिए।ज्ञातव्य है कि शनिवार की शाम से ही भाजपा इस मुुद्दे को उठा रही है। शनिवार को आरके नगर उपचुनाव क्षेत्र में मतदाताओं के घर-घर जाकर मुलाकात करने के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने कुछ बाहरी लोगों को देखा था जिसके बाद इन कार्यकर्ताओं ने इसका वीडियो बनाकर और तस्वीर लेकर आयोग के अधिकारियों के समक्ष साक्ष्य के तौर पर पेश किया था। इसके बाद भी जब आयोग की ओर से कोई कार्रवाई नहीं हुई तो सौंदरराजन के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने तिरुवोत्तियूर हाई रोड पर आयोग के अधिकारियों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया था।
प्रदेश भाजपा को आरके नगर उपचुनाव निष्पक्ष नहीं होने का शक
प्रदेश भाजपा को आरके नगर उपचुनाव निष्पक्ष नहीं होने का शक