निजलिंगप्पा को भारत रत्न मिलना चाहिए : सिद्दरामैया

निजलिंगप्पा को भारत रत्न मिलना चाहिए : सिद्दरामैया

बेंगलूरु। मुख्यमंत्री सिद्दरामैया ने रविवार को यह आश्वासन दिया कि वह केन्द्र सरकार से राज्य के राजनीतिक जगत की जानी-मानी हस्ती और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत एस निजलिंगप्पा को भारत रत्न देने की सिफारिश करेंगे। इस संबंध मंे कन्ऩड नेता वाटाल नागराज की ओर से सौंपे गए ज्ञापन का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि वह केन्द्र सरकार से इस बात की सिफारिश भी करेंगे कि एक ईमानदार नेता और राज्य में सिंचाई के विकास के लिए योगदान देने वाले इस महान शख्स को श्रद्धांजलि देते हुए संसद में उनकी प्रतिमा स्थापित की जाए। मुख्यमंत्री ने निजलिंगप्पा की ११५वीं जन्म शताब्दी के मौके पर राज्य विधानसौधा स्थित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद यह बात कही।

About The Author: Dakshin Bharat