बेंगलूरु को खोया गौरव वापस दिलवाना भाजपा का लक्ष्य : येड्डीयुरप्पा

बेंगलूरु को खोया गौरव वापस दिलवाना भाजपा का लक्ष्य : येड्डीयुरप्पा

बेंगलूरु। भारतीय जनता पार्टी द्वारा निकाली गई परिवर्तन यात्रा अभियान के तहत यात्रा रविवार को बेंगलूरु दक्षिण क्षेत्र पहंुची, जहां ब़डी संख्या में भाजपा के समर्थकों ने हर्षोल्लास के साथ पूर्व मुख्यमंत्री एवं प्रदेशाध्यक्ष बीएस येड्डीयुरप्पा का स्वागत किया। इस मौके पर केन्द्रीय मंत्री अनन्तकुमार,पूर्व उपमुख्यमंत्री आर. अशोक, सांसद शोभा करंदलाजे, विधायक अरविन्द लिम्बावली, वी. सोम्मना, एम. कृष्णप्पा, श्रीमती तारा व श्रुति आदि उपस्थित थे। परिवर्तन यात्रा का रविवार को ३९वां दिन था, यह यात्रा बीएस येड्डीयुरप्पा के नेतृत्व में प्रदेश भर में निकाली गई है। इस मौके पर आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए येड्डीयुरप्पा ने कहा कि प्रदेश में भाजपा सरकार के कार्यकाल में वैश्विक निवेशकों को आमंत्रित किया गया था जिससे ७ लाख लोगों को रोजगार मिला था। उस समय बेंगलूरु की प्रतिष्ठा पूरे विश्वस्तर पर छाई हुई थी। उनके (येड्डीयुरप्पा) कार्यकाल में आयोजित वैश्विक निवेशक मीट अब तक का सबसे सफल निवेशक सम्मेलन रहा है। येड्डीयुरप्पा ने कहा कि आज की सत्तासीन सरकार विभिन्न घोटालों में फंसी हुई है। आज बेंगलूरु में कानून व्यवस्था चरमरा गई है और बेंगलूरु शहर क्राइम सिटी बन चुका है। उन्होंने कहा कि आज बेंगलूरु देश भर के अपराध होने वाले शहरों में दूसरे नम्बर पर गिना जा रहा है। गार्डन सिटी के रुप में जाने पहचाने जाने वाला बेंगलूरु शहर, आज कचरा शहर के नाम से पहचाना जाता है। हमारी भारतीय जनता पार्टी ने एक बार फिर यह लक्ष्य बनाया है कि बेंगलूरु को अपने पुराने खोए हुए गौरव को लौटाएंगे। उन्होंने कहा कि यदि जनता ने भाजपा का साथ दिया और उन्हें एक बार फिर से सेवा का मौका दिया तो वह बेंगलूरु को फिर से गौरवशाली बेंगलूरु बना देंगे।

About The Author: Dakshin Bharat