मेंगलूरु। वरिष्ठ कांग्रेस नेता, लोकसभा सांसद तथा राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री वीरप्पा मोइली ने रविवार को कहा कि विधानसभा चुनाव-२०१८ के लिए कांग्रेस का घोषणापत्र बनाने के लिए वे राज्य के पार्टी नेताओं, सदस्यों, हितधारकों और विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ बैठकें कर रहे हैं। संवाददाताओं से बात करते हुए उन्होंने कहा, घोषणापत्र समिति का अध्यक्ष होने के नाते मैं राज्य के सभी छह जोनों के कांग्रेस नेताओं के साथ मिलकर आगामी चुनाव के लिए कांग्रेस का घोषणा पत्र तैयार करने की कोशिश में लगा हूं। उन्होंने कहा कि घोषणापत्र तैयार करने संबंधी रिपोर्ट जनवरी २०१८ तक मुख्यमंत्री सिद्दरामैया को सौंप दी जाएगी। द्बह्ख्रर् ·र्ैंर् ्यप्ख्रष्ठप्रय् द्मर््यत्र ृफ्र्ड्डैंय द्यब्र् ब्स्प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी नीत केन्द्र सरकार को विदेश नीति में असफल करार देते हुए मोइली ने कहा कि प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी अक्सर विदेशी दौरों में व्यस्त रहते हैं लेकिन वह पाकिस्तान से सीमा पार आतंकवाद को नहीं रोक सके हैं। इसी प्रकार चीन अपना सामान भारत में निर्यात कर रहा है लेकिन वह भारत से आयात नहीं करता है। भारतीयों के लिए संयुक्त राज्य अमेरिका में वीजा व्यवधान का हल नहीं किया गया है। इन सबके बावजूद, मोदी खुद को विदेशों में समस्याओं के एक निवारक के रूप में पेश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि केन्द्र की एनडीए सरकार सभी क्षेत्रों में विफल रही है। मोदी और उनकी टीम सिर्फ बयान देते हुए लेकिन काम नहीं करते। भाजपा शासित राज्यों की स्थिति सामंतवादी हालत में हैं। विकास के मामले में, भाजपा की अगुवाई वाली राज्य सरकारें कांग्रेस की अगुवाई वाली राज्य सरकारों से बहुत पीछे है। उन्होंने कहा कि अगर गुजरात और कर्नाटक की तुलना की जाए तो समान अवधि में जहां गुजरात में ९,९४,३१,१५९९ लाख सकल घरेलू उत्पादन हुआ वहीं कर्नाटक में यह आंक़डा १०,२७,०६,७८३ लाख रहा जो गुजरात से बहुत बेहतर है। राज्य की कांग्रेस सरकार की प्रशंसा करते हुए उन्होंने कहा, विकास के मामले में भाजपा कांग्रेस को हरा नहीं सकती। मुख्यमंत्री सिद्दरामैया की अगुवाई वाली सरकार ने विकास कार्यक्रमों में एक रिकार्ड बनाया है जिसे आसानी से पूरे राज्य में देखा जा सकता है।
अगले महीने कांग्रेस के घोषणापत्र समिति की रिपोर्ट सौंप दूंगा : मोइली
अगले महीने कांग्रेस के घोषणापत्र समिति की रिपोर्ट सौंप दूंगा : मोइली