चेन्नई। आरके नगर उपचुनाव में अपने पार्टी प्रत्याशी को नोटा से कम वोट मिलने पर भाजपा राज्य इकाई की अध्यक्ष टी. सुंदरराजन ने सोमवार को मतदाताओं से योग्य और ईमानदार उम्मीदवार को वोट देने की अपील की। सुंदरराजन ने तमिल में किए गए एक ट्वीट में कहा, नोटा को वोट देने वाले प्यारे दोस्त। प्रत्याशियों की योग्यता और ईमानदारी के बारे में अध्ययन करने के बाद उनमें से एक को वोट दें। उन्होंने कहा, क्या अच्छे प्रत्याशियों को भी दरकिनार किया जा सकता है। आरके नगर विधानसभा सीट के लिये हुये उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी कारू नागराजन को १,४१७ वोट मिले जबकि इनमें से कोई नहीं (नोटा) को २,३७३ वोट मिला। इस सीट के लिए मतगणना कल की गयी।
योग्य और ईमानदार उम्मीदवार को वोट दें : तमिलसै सुन्दरराजन
योग्य और ईमानदार उम्मीदवार को वोट दें : तमिलसै सुन्दरराजन