तमिलनाडु का कोई भी मंत्री अस्पताल में जयललिता से नहीं मिला : पनीरसेल्वम

तमिलनाडु का कोई भी मंत्री अस्पताल में जयललिता से नहीं मिला : पनीरसेल्वम

चेन्नई। तमिलनाडु के उपमुख्यमंत्री ओ पन्नीरसेल्वम ने सोमवार को कहा कि जे जयललिता के अस्पताल में भर्ती रहने के दौरान राज्य का कोई भी मंत्री उनसे नहीं मिला और केवल उनकी करीबी शशिकला एवं उनके परिवार को ही उन तक पहुंच उपलब्ध थी। उन्होंने संवाददाताओं से कहा, कोई भी मंत्री अम्मा (जयललिता) से नहीं मिला। उन्होंने कहा, नर्स (उनके पास) जाया करती थी, वे (शशिकला एवं परिवार) उनके पास जाया करते थे। जब पनीरसेल्वम से पूछा गया कि क्यों अन्य जयललिता से नहीं मिल सके, तो उन्होंने कहा, हम इस नेक मंशा से उनके कमरे में नहीं जाते थे कि उन्हें कहीं संक्रमण न हो जाए। हम चाहते थे कि वह अच्छे स्वास्थ्य के साथ लौटें। वे (शशिकला) बाहर आती थीं और कहते थीं कि अम्मा ठीक हैं और खा रही हैं। हम बस इतना कह पाते थे कि ठीक है, धन्यवाद। हमें दुख था कि अम्मा बीमार हैं। उन्होंने स्मरण किया कि पिछले साल जयललिता के अस्पताल में भर्ती रहने के दौरान उन्होंने जयललिता के विभागों का प्रभार संभाला। जयललिता के निधन के बाद मुख्यमंत्री का पदभार ग्रहण करने वाले पनीरसेल्वम ने उनकी करीबी शशिकला के खिलाफ बगावत कर दी थी और आरोप लगाया था कि उन्हें उनके राज्य के शीर्ष पद पहुंचने के लिए रास्ता छो़डने के लिए बाध्य किया गया। उन्होंने यह भी स्मरण किया कि फरवरी में उन्होंने कहा था कि राज्य के लोग जयललिता की मौत की जांच चाहते हैं।अगस्त में उनके गुट और मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी के गुट के बीच मेल-मिलाप हो जाने के बाद सरकार ने जयललिता की मौत की जांच के लिए एक सदस्यीय जांच आयोग बनाया था। टी टी वी दिनाकरण गुट ने आर के उपनगर विधानसभा चुनाव से पहले जयललिलता का कथित अस्पताल वाला वीडियो जारी किया था। बीस सेंकेंड के इस वीडियो में वह दुर्बल नजर आ रही है और कुछ पेय पीती हुई नजर आ रही हैं।

About The Author: Dakshin Bharat