महादयी नदी जल बंटवारे का विवाद कांग्रेस की विरासत : जावड़ेकर

महादयी नदी जल बंटवारे का विवाद कांग्रेस की विरासत : जावड़ेकर

बेंगलूरु। केंद्रीय मंत्री प्रकाश जाव़डेकर ने सोमवार को कर्नाटक और महाराष्ट्र के बीच महादयी नदियों के पानी के बंटवारे पर जारी विवाद और गतिरोध के लिए कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया। सोमवार को यहां पत्रकारों से बातचीत में जाव़डेकर ने आरोप लगाया कि जिस समय गोवा में कांग्रेस की सरकार थी तो उसने कर्नाटक को महादयी नदी के पानी की आपूर्ति रोक दी थी। आज इस विवाद की जो स्थिति है, उसके लिए कांग्रेस ही जिम्मेदार है। अगर कांग्रेस चाहती तो इस विवाद का निपटारा वर्षों पहले हो गया होता। जिस समय गोवा की सत्ता पर कांग्रेस काबिज थी, उस समय अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष सोनिया गांधी के निर्देश पर वहां की सरकार ने कर्नाटक को महादयी नदी का पानी देना बंद कर दिया था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली केंद्र सरकार ने इस तरह का कोई कदम नहीं उठाया है। जाव़डेकर ने कहा कि गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर इस मामले को सुलझाने के लिए तैयार हैं लेकिन सिद्दरामैया इस पर राजनीति कर रहे हैं और वह गैर-जरूरी ढंग से भाजपा और इसके नेताओं पर आरोप लगा रहे हैं्। उन्होंने कहा, कांग्रेस को इस प्रकार की सस्ती राजनीति नहीं करनी चाहिए्। केंद्र की सत्ता में वर्ष २०१४ से पूर्व दस वर्ष गुजारने वाली कांग्रेस की सरकार ने भी महादयी नदी जलविवाद के निपटारे के लिए कुछ नहीं किया था। कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस कमेटी (केपीसीसी) के कार्यकारी अध्यक्ष दिनेश गुंडूराव के एक बयान पर तीखी आपत्ति जताते हुए जाव़डेकर ने स्पष्ट किया, मैं राजभवन में रह रहा था लेकिन राज्यपाल वजूभाई वाला २३ दिसंबर को गुजरात चले गए थे तो मेरी उनके साथ बैठक करने और कर्नाटक के बारे में उनसे बातचीत करने का सवाल ही नहीं उठता। मैं यहां सिद्दरामैया और उनकी सरकार के खिलाफ कोई रणनीति बनाने के लिए नहीं आया हूं्। गौरतलब है कि आज कुछ खबरिया टीवी चैनलों में जाव़डेकर की गोपनीय राजभवन यात्रा और कुछ दिनों पहले भाजपा के एक प्रतिनिधिमंडल द्वारा राज्यपाल से मुख्यमंत्री सिद्दरामैया के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की अनुमति मांगने के ज्ञापन पर उनके साथ विचार-विमर्श करने की जानकारी दी गई थी। यह ज्ञापन बूपसांद्रा की एक जमीन मुख्यमंत्री सिद्दरामैया और उनके मंत्रियों द्वारा कथित तौर पर गैर-अधिसूचित किए जाने से संबंधित था।

About The Author: Dakshin Bharat