अनंतपुर। वाईएसआर कांग्रेस के अध्यक्ष वाईएस जगनमोहन रेड्डी ने अपनी प्रजा संकल्प पदयात्रा के तहत ६०० किलो मीटर यात्रा ४३ दिनों में पूरी कर ली है। रविवार को यह यात्रा कटारुपल्ली गांव पहुंचने पर ग्रामीणों ने जगन का भव्य स्वागत किया। जगन ने ६०० किलोमीटर की पदयात्रा पूरी होने पर गांव में एक पौधा लगाया और पार्टी का ध्वज फहराया। इसके बाद जगन ने लोगों से भेंट की और उनके समस्याओं को सुना। उन्होंने भरोसा दिलाया कि वाईएसआर कांग्रेस को राज्य सत्ता में आने का मौका मिला तो निश्चित रूप से आम जनता की सभी समस्याओं के निवारण के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।
जगन की प्रजा संकल्प यात्रा के 600 किलोमीटर पूरे
जगन की प्रजा संकल्प यात्रा के 600 किलोमीटर पूरे