महादयी नदी पर कर्नाटक की जनता से ड्रामा खेल रहे पर्रिकर-येड्डीयुरप्पा : सिद्दरामैया

महादयी नदी पर कर्नाटक की जनता से ड्रामा खेल रहे पर्रिकर-येड्डीयुरप्पा : सिद्दरामैया

बेंगलूरु। मुख्यमंत्री सिद्दरामैया ने आरोप लगाया है कि गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर और कर्नाटक भाजपा अध्यक्ष बीएस येड्डीयुरप्पा महादयी नदी के जल बंटवारे के मसले पर आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर प्रदेश की जनता के साथ कोई ड्रामा खेलने की कोशिश कर रहे हैं। रविवार को हावेरी में पत्रकारों से बातचीत में मुख्यमंत्री ने कहा, पर्रिकर और येड्डीयुरप्पा अगले वर्ष प्रस्तावित राज्य विधानसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए महादयी नदी के मुद्दे पर आम जनता की सहानुभूति को वोट में तब्दील करना चाहते हैं। उनसे पर्रिकर द्वारा हाल में येड्डीयुरप्पा को महादयी विवाद के मुद्दे पर लिखे गए पत्र के बारे में प्रश्न पूछा गया था। माना जा रहा है कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के हस्तक्षेप के बाद पर्रिकर ने येड्डीयुरप्पा को महादयी नदी के विवाद पर पत्र लिखकर इस विषय में बातचीत करने को तैयार होने की बात कही थी। उन्होंने कथित तौर पर येड्डीयुरप्पा को पत्र में लिखा था कि गोवा सरकार सैद्धांतिक रूप से महादयी नदी के पानी में कर्नाटक की पेयजल संबंधी समस्या दूर करने के लिए ’’उचित’’ और ’’न्यायसंगत’’ हिस्सेदारी का विरोध नहीं करेगी। इसके साथ ही पर्रिकर ने ध्यान दिलाया था कि यह मसला महादयी नदी विवाद पंचाट के विचाराधीन है। उल्लेखनीय है कि कर्नाटक सरकार ने गोवा सरकार के साथ किसी भी दिन, किसी भी स्थान पर महादयी नदी के जल बंटवारे का दोनों पक्षों को स्वीकार्य समाधान निकालने के लिए बातचीत करने की पेशकश की थी। वहीं, सिद्दरामैया ने पर्रिकर द्वारा शिष्टाचार तो़डकर येड्डीयुरप्पा को पत्र लिखे जाने की तीखी निंदा की। इस बीच, उत्तरी कर्नाटक के विभिन्न जिलों की महिलाओं सहित ब़डी संख्या में प्रदर्शनकारियों ने शनिवार से बेंगलूरु स्थित भाजपा प्रदेश मुख्यालय के सामने धरना जारी रखा है। प्रदर्शनकारी चाहते हैं कि येड्डीयुरप्पा इस मसले का तत्काल समाधान करवाएं। उन्होंने (येड्डीयुरप्पा ने) नवंबर में राज्य के नागरिकों से वादा किया था कि वह १५ दिसंबर तक इस मसले का सर्वस्वीकार्य समाधान निकाल लेंगे। भाजपा मुख्यालय के सामने चल रहे इस प्रदर्शन पर पूछे गए एक प्रश्न के उत्तर में सिद्दरामैया ने कहा, येड्डीयुरप्पा का झूठ पक़डा गया है। वह किसानों के साथ महादयी के मुद्दे पर ड्रामा रचाना चाहते थे। इस कोशिश में अब वह खुद ही पक़डे गए हैं।वहीं, हावेरी में सिद्दरामैया पर तीखा पलटवार करते हुए येड्डीयुरप्पा ने बेंगलूरु में भाजपा प्रदेश मुख्यालय के बाहर धरने पर बैठे लोगों से तत्काल स्थान खाली करने की मांग की है। उन्होंने धरने पर बैठे लोगों को सुझाव दिया कि वह भाजपा कार्यालय के सामने से हटकर मुख्यमंत्री सिद्दरामैया के घर के सामने प्रदर्शन करें। उन्होंने कहा कि गोवा के मुख्यमंत्री पर्रिकर तो महादयी नदी का विवाद सुलझाने के लिए वाकई गंभीर हैं लेकिन वहां के कांग्रेसी नेता ही नहीं चाहते हैं कि इस मसले का कोई स्थायी हल निकले। उन्होंने यह भी ध्यान दिलाया कि राज्य के मुख्यमंत्री के तौर पर और अब भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष के रूप में उन्होंने महादयी नदी जल विवाद का समाधान तलाशने की दिशा में वास्तविक गंभीरता के साथ काम किया है।

About The Author: Dakshin Bharat