चेन्नई। द्रवि़ड मुनेत्र कषगम (द्रमुक) की नेता एवं राज्यसभा सांसद एम के कनिमोझी ने टूजी मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की अदालत से गुरुवार को बरी किये जाने के फैसले पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि वह इस दिन का पिछले छह वर्षों से इंतजार कर रही थी। सुश्री कनिमोझी ने कहा कि पिछले छह वर्ष कष्टदायक रहे। उन्होंने कहा, ‘मेरा हमेशा विश्वास रहा है कि अंधकार समाप्त होगा और अंत में उजाला दिखाई देगा।‘ अखिल भारतीय अन्नाद्रवि़ड मुनेत्र कषगम नेता एवं तमिलनाडु के मत्स्य मंत्री डी जयकुमार ने इस फैसले पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि टूजी मामले में अदालत का यह अंतिम फैसला नहीं हैं और अगर सीबीआई ऊपरी अदालत में इस फैसले को चुनौती देगी तो अच्छा फैसला आयेगा।
इस दिन का छह वर्षों से इंतजार कर रही थी : कनिमोझी
इस दिन का छह वर्षों से इंतजार कर रही थी : कनिमोझी