अस्पताल में गंभीर स्थिति में भर्ती हुई थीं जयललिता : रेड्डी

अस्पताल में गंभीर स्थिति में भर्ती हुई थीं जयललिता : रेड्डी

चेन्नई। अपोलो अस्पताल के संस्थापक और कार्यकारी अध्यक्ष डॉ प्रताप सी रेड्डी ने शनिवार को यहां पत्रकारों से बातचीत में कहा कि पिछले वर्ष जब जयललिता को अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया था तो उनकी स्थिति काफी गंभीर थी हालांकि राज्य में कानून व्यवस्था को लेकर किसी प्रकार की समस्या पैदा नहीं हो इसलिए अस्पताल की ओर से यह बयान जारी किया गया था कि जयललिता को बुखार के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया है।प्रताप सी रेड्डी ने कहा कि उन्हें उस समय यह कहा गया था कि यदि वह पूर्व मुख्यमंत्री के स्वास्थ्य के बारे में वास्तविक जानकारी देते हैं तो इससे लोगों में दु:ख की लहर दौ़ड जाएगी और कानून व्यवस्था को लेकर समस्याएं पैदा हो सकती हैं। उन्होंने कहा कि अपोलो अस्पताल की ओर से पूर्व मुख्यमंत्री को बेहतर से बेहतर उपचार देने की व्यवस्था की गई और हमें इस बात की पूरी उम्मीद थी कि वह स्वस्थ हो जाएंगी।उल्लेखनीय है कि प्रताप रेड्डी के इस बयान से एक दिन पहले प्रीता रेड्डी ने भी इसी प्रकार का बयान दिया था। अक्सर अपोलो अस्पताल पर जयललिता के स्वास्थ्य के बारे में सही जानकारी नहीं देने का आरोप लगता रहा है। जयललिता के अपोलो अस्पताल में भर्ती रहने के दौरान मीडिया के एक वर्ग में इस प्रकार की खबरें भी आई थीं कि जयललिता का इलाज करने वाले डॉक्टरों और उनकी देखभाल करने वाली नर्सों से उनके मोबाइल फोन तक अस्पताल प्रबंधन द्वारा जमा करवा लिए गए थे।गौरतलब है कि अपोलो अस्पताल की ओर से अभी तक यही कहा जाता रहा है कि जयललिता को अस्पताल में बुखार और निर्जलीकरण की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इसके साथ ही अस्पताल जयललिता के भर्ती रहने के दौरान जारी किए गए मेडिकल बुलेटिन को भी सही ठहराता रहा है। ऐसा पहली बार है जब अस्पताल प्रबंधन की ओर से यह कहा जा रहा है कि जब जयललिता को अस्पताल में भर्ती कराया गया था तो उनकी स्थिति गंभीर थी।

About The Author: Dakshin Bharat