केएसआरटीसी मैसूरु मंडल की बसों में मिलेगी फ्री वाई-फाई

केएसआरटीसी मैसूरु मंडल की बसों में मिलेगी फ्री वाई-फाई

मैसूरु। कर्नाटक राज्य पथ परिवहन निगम (केएसआरटीसी) का मैसूरु मंडल राज्य में परिवहन क्षेत्र मंे कई प्रकार के नवाचार को लागू करने वाला पहला मंडल रहा है और इसी क़डी में अब जल्द ही यात्रियों को निःशुल्क वाई-फाई सेवा की सुविधा भी देने जा रहा है। केएसआरटीसी में सफर करने वाले यात्रियों, विशेषकर विद्यार्थियों के लिए यह एक बेहद अच्छी खबर है जो उपगगरीय क्षेत्रों से रोजाना सफर करते हैं। केएसआरटीसी ने निर्णय लिया है कि वह मैसूरु में करीब ४५० बसों में निःशुल्क इंटरनेट सेवा उपलब्ध कराएगी और अगले १५ दिनों में यात्रियों को इसका लाभ मिलने लगेगा। मैसूरु सिटी सर्विस के तहत ४५० बसों का परिचालन होता है जिसमें वोल्वो और कुछ अन्य लक्जरी बसें शामिल हैं। इन बसों में रोजाना करीब २.७ लाख मुसाफिर सफर करते हैं। बसों में सफर करने वालों में हर आयु वर्ग के मुसाफिर होते हैं। केएसआरटीसी मंडल के कंट्रोलर (शहरी) केएच श्रीनिवास ने कहा कि यात्रियों को आरामदायक सफर के साथ मनोरंजन युक्त सफर मुहैया कराने के मकसद से हमने सिटी सर्विस की बसों में वाई-फाई मोडम लगाने का निर्णय लिया है जिससे यात्रियों को निःशुल्क इंटरनेट की सुविधा मिलेगी। उन्होंने कहा कि मोडम लगाने की प्रक्रिया गतिमान है और अगले १५ दिनों के भीतर निःशुल्क इंटरनेट का लाभ यात्रियों को मिलने लगेगा। उन्होंने कहा कि वाई-फाई मोडम लगाने के बाद बसों में इंस्ट्रक्शन बोर्ड पर यात्रियों को इसकी जानकारी दी जाएगी कि वे किस प्रकार वाई-फाई सेवा का लाभ लें और समाचार, मनोरंजन, शैक्षणिक गतिविधियों आदि की सुविधाओं को मोबाइल पर चला सकें। हालांकि फ्री वाई-फाई पर सोशल मीडिया जैसे फेसबुक, व्हाटसअप, ट्वीटर आदि चलाने को नहीं मिलेगा। गौरतलब है कि राज्य में केएसआरटीसी के कुछ अन्य मंडलों में भी निःशुल्क वाई-फाई सेवा का ट्रायल चल रहा है और जल्द ही यात्रियों को इसका लाभ मिलने लगेगा।

About The Author: Dakshin Bharat