राजनीतिक बिगुल फूंकने को तैयार हुए कमल हासन

राजनीतिक बिगुल फूंकने को तैयार हुए कमल हासन

चेन्नई। अभिनेता कमल हासन ने यह घोषणा कर दी है कि वह अपनी नई पार्टी के नाम की घोषणा २१ फरवरी को अपने राज्यव्यापी दौरा शुरु करने के बाद करेंगे। ऐसा बताया जा रहा है कि कमल हासन ने अपनी नई पार्टी की नीतियों और सिद्धांतों का निर्धारण कर लिया है। कमल हासन के निकट सूत्रों के हवाले से मीडिया के एक वर्ग में यह बातें सामने आ रही है कि वह अपने राज्य के दौरे से निकलने से पूर्व विकास और भ्रष्टाचार मुक्त सरकार के बारे में करीबी लोगों से विचार विमर्श करेंगे। ऐसा कहा जा रहा है कि उनकी नई पार्टी का नाम ‘मक्कल मैय्यम’’ हो सकता है और इसका चुनाव चिन्ह ‘व्हिसल’’ हो सकता है। कमल हासन ने लोगों को भ्रष्टाचार के प्रति संवदेनशील बनाने के लिए प्रतीक के तौर पर अपना चुनाव चिन्ह व्हिसल रखने का निर्णय लिया है। कमल हासन अपने जन्मस्थान रामनाथपुरम से अपनी यात्रा का शुभारंभ करेंगे। कमल हासन ने इसे एक खोज और ज्ञान प्राप्त करने की यात्रा बताया है। वह अपने इस दौरे के दौरान मदुरै, शिवगंगा और डिंडिगल जिले जाएंगे। कमल हासन ने एक विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि राज्य की राजनीति पिछले कई दशकों से यथास्थिति बनी हुई है और इसे बदलना उनकी प्रमुख चुनौती है।कमल हासन ने बुधवार को इस संंबंध में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि राज्य की राजनीति को बदलने के लिए उनके विचारों और उनकोे क्रियान्वित करने की योजना को राज्य के लोगों तक पहुंचाना जरुरी है। अपने राज्यव्यापी दौरे के दौरान वह राज्य के लोगों की चिंताओं से खुद को अवगत कराने की कोशिश करेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि उनका यह राज्यव्यापी दौरा न तो किसी से बागी होकर निकाली गई यात्रा है और न ही ग्लैमर बटोरने के लिए वह इस यात्रा पर निकल रहे हैं। उन्होंने राज्य के लोगों से अनुरोध किया है कि जब वह अपने दौरे के दौरान उनसे मिलने पहुंचे तो सरकार से उन्हें हो रही समस्याओं को उन तक पहुंचाने में किसी प्रकार की झिझक महसूस नहीं करें।कमल हासन ने कहा है कि वह एक लक्ष्य के लिए लोगों के सहयोग के साथ यह यात्रा शुरु कर रहे हैं। अभिनेता ने राज्य के लोगों से अपील की है कि वह राज्य और देश को सशक्त बनाने के लिए उनका साथ दें। कमल हासन के करीबी लोगों का कहना है कि दौरे के दौरान कमल हासन विभिन्न समुदाय के लोगों से व्यक्तिगत तौर पर मुलाकात करेंगे। कमल हासन के प्रशंसकों ने इस यात्रा की तैयारी शुरु कर दी है। राज्य भर में अभिनेता के प्रशंसकों द्वारा उनके नेता और अभिनेता के विचारों और योजनाओं से लोगों को अवगत कराया जा रहा है। सूत्रों के अनुसार अभिनेता कमल हासन स्थानीय निकाय चुनाव में सभी निकायों से अपनी पार्टी के प्रत्याशियों को उतारने की योजना के साथ आगे बढ रहे हैं।

About The Author: Dakshin Bharat