चेन्नई। राज्य भर में माट्टु पोंगल के अवसर पर कई स्थानों पर जलीकट्टू का आयोजन किया गया। सोमवार को सेलम जिले के आवनियापुरम में जलीकट्टू का आयोजन किया गया जिसमें १०० से अधिक बैलों और ५०० से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। आवनियापुरम में इस वर्ष पोंगल पर दक्षिण तमिलनाडु में पहले जलीकट्टू का आयोजन किया गया। यह जलीकट्टू के लिए राज्य के प्रमुख स्थानों में से एक है। राज्य के उप मुख्यमंत्री ओ पन्नीरसेल्वम और अन्य मंत्रियों तथा अखिल भारतीय अन्ना द्रवि़ड मुनेत्र कषगम (अन्नाद्रमुक) के कार्यकर्ताओं ने इस जलीकट्टू में हिस्सा लिया। उप मुख्यमंत्री ओ पन्नीरसेल्वम ने अपने हाथों से विजेताओं को उपहार प्रदान किया। विजेताओं को सोने की गिन्नियां पुरस्कार के तौर पर दी गई। प्रतिभागियों को जलीकट्टू आयोजन समिति की ओर से यह पुरस्कार प्रदान किया गया। सोमवार को मदुरै जिले के पलेमेडु में भी जलीकट्टू का आयोजन किया गया। प्रतिभागियों को जही।ख्रज्श्चद्मह्र ध्ह्ख् च्चय्य्द्भध्पलीमेडु में आयोजित जलीकट्टू के दौरान सोमवार को एक १९ वर्षीय युवक की मौत हो गई। एक जलीकट्टू बैल ने इस युवक को अपने खुरों से रौंद दिया जिसके बाद यह गंभीर रुप से जख्मी हो गया। हालांकि मौके पर मौजूद चिकित्साकर्मियों की टीम ने इस युवक को प्राथमिक उपचार दिया लेकिन गंभीर रुप से जख्मी होने के कारण और शरीर से काफी अधिक रक्त निकल जाने के कारण इसकी आयोजन स्थल पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान डिंडिगल जिले के सारापट्टी निवासी एस कलिमुतु के रुप में की गई है। इसके साथ ही ३० लोग जलीकट्टू खेलने के दौरान मामूली रुप से जख्मी हो गए जिन्हें सरकारी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कलिमुतु जलीकट्टू खेल नहीं रहा था और उस स्थान पर ख़डा था जहां पर खेल खत्म होने के बाद पशुपालक अपने बैलों को प्राप्त करते हैं। राज्य में जलीकट्टू देखने वाले २७ दर्शकों के घायल होने की भी खबर सामने आई है।्यप्ख्रष्ठप्रय्ह्र द्बष्ठ्र द्नर् त्र्यद्बध्ह्र द्बष्ठ्र ध्ह्·र्ैं्यझ्श्नद्भ क्वष्ठध्इसी बीच मदुरै के आलंगनल्लूर में जलीकट्टू के आयोजन की तैयारियांं जोरों पर हैं। आलंगनल्लूर राज्य के लोगों में जलीकट्टू के लिए लोकप्रिय होने के साथ ही विदेशों में रहने वाले तमिल लोगों में भी काफी लोकप्रिय है। आलंगनल्लूर में विजयी रहने वाले जलीकट्टू प्रतिभागियों को काफी महंगे और अच्छे उपहार भी दिए जाते हैं। मुख्यमंत्री ईडाप्पाडी के पलानीस्वामी, उप मुख्यमंत्री ओ पन्नीरसेल्वम और राजस्व मंत्री आरबी उदयकुमार भी इस खेल का आनंद उठाएंगे। मुख्यमंत्री पन्नीरसेल्वम और उपमुख्यमंत्री ओ पन्नीरसेल्वम द्वारा संयुक्त रुप से आलंगनल्लूर में सर्वश्रेष्ठ जलीकट्टू बैल पालक को पुरस्कार के तौर पर एक रिनॉल्ट कार देने की घोषणा की गई है। राजस्व मंत्री आरबी उदयकुमार ने सोमवार को मदुरै में पत्रकारों से बातचीत के दौरान इस बात की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि उप मुख्यमंत्री और मुख्यमंत्री अखिल भारतीय अन्ना द्रवि़ड मुनेत्र कषगम (अन्नाद्रमुक) के चुनाव चिन्ह दो पत्तियों के निशान वाले कार पुरस्कार के रुप में सौंपेंगे। क्वष्ठध् ·र्ष्ठैं ्यख्रप्रय्य् ्यद्मख्रष्ठश्चप्रय्ह्र ·र्ैंय् झ्य्ध्द्म ·र्ैंद्यष्ठ्रसेलम में पत्रकारों से बातचीत के दौरान उपमुख्यमंत्री ओ पन्नीरसेल्वम ने सोमवार को पत्रकारों से बातचीत में कहा कि जलीकट्टू पर इस वर्ष उपहारों की बारिश हो रही है और प्रतिभागी काफी जोश के साथ इसमें हिस्सा ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि जलीकट्टू आयोजन समितियों को निर्देश दिया गया है कि वह खेल के लिए जारी किए गए सरकारी दिशा निर्देशों का पालन करे। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन को यह निर्देश दिया गया है कि वह आयोजन स्थल पर जलीकट्टू प्रतिभागियों के लिए समुचित चिकित्सीय सुविधाएं उपलब्ध कराएं। उप मुख्यमंत्री ने बताया कि अभी तक जलीकट्टू के दौरान राज्य भर में ५७ लोगों के घायल होने की जानकारी मिली है जिन्हें सरकारी अस्पतालों में प्राथमिक उपचार उपलब्ध करवाया जा रहा है।
विभिन्न स्थानों पर आयोजित हुआ जलीकट्टू
विभिन्न स्थानों पर आयोजित हुआ जलीकट्टू