बेंगलूरु। नए साल में सत्तासीन कांग्रेस ने राज्य विधानसभा के आगामी चुनाव के मद्देनजर अपने लिए काफी कठिन लक्ष्य तय किया है। पार्टी उन सीटों पर जीत सुनिश्चित करने के लिए अपनी पूरी ताकत और पूरा ध्यान लगाने जा रही है, जिन सीटों पर वर्ष २०१३ के चुनाव में इसे शिकस्त का सामना करना प़डा था। कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस कमेटी (केपीसीसी) के अध्यक्ष डॉ. जी. परमेश्वर ऐसी १०० विधानसभा सीटों की चुनावी यात्रा करेंगे। उन्होंने बुधवार को यहां पत्रकारों से बातचीत में कहा कि वह इस यात्रा के तहत उन सभी १०० सीटों के मतदाताओं से बातचीत करेंगे, जिन सीटों पर वर्ष २०१३ के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को विपक्ष के हाथों हार का स्वाद चखना प़डा था। मतदाताओं कोे मुख्यमंत्री सिद्दरामैया की अगुवाई वाली सरकार की उपलब्धियों के बारे में विस्तृत जानकारी दी जाएगी। इस यात्रा में परमेश्वर के साथ ही अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के महासचिव और कर्नाटक में कांग्रेस के मामलों के प्रभारी केसी वेणुगोपाल, लोकसभा में कांग्रेस के नेता मल्लिकार्जुन खरगे, केपीसीसी प्रचार समिति के अध्यक्ष और उर्जा मंत्री डीके शिवकुमार, केपीसीसी के कार्यकारी अध्यक्ष दिनेश गुंडूराव और एसआर पाटिल तथा पूर्व मुख्यमंत्री एवं सांसद वीरप्पा मोइली भी इस यात्रा में शरीक होंगे। इस यात्रा की जानकारी देते हुए डॉ. परमेश्वर ने बताया, हमारी पहली प्राथमिकता उन लोगों तक पहुंचना है, जिन्होंने पिछले चुनाव में विपक्ष को अपना बहुमूल्य समर्थन दिया था। इनका विश्वास हासिल कर कांग्रेस राज्य की सत्ता में दोबारा अपनी पक़ड बनाने का प्रयास करेगी। उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व मुख्यमंत्री सिद्दरामैया ने राज्य की उन १२४ विधानसभा सीटों का दौरा शुरू कर दिया है, जिन सीटों पर पिछले चुनाव में कांग्रेस को आसान जीत मिली थी। मुख्यमंत्री इन सीटों के मतदाताओं को कांग्रेस के साथ मजबूती से जो़डे रखने में अधिक कारगर साबित हो सकते हैं।
हारी हुई सीटों तक पहुंचना कांग्रेस की प्राथमिकता : परमेश्वर
हारी हुई सीटों तक पहुंचना कांग्रेस की प्राथमिकता : परमेश्वर