चेन्नई। अखिल भारतीय अन्ना द्रवि़ड मुनेत्र कषगम (अन्नाद्रमुक) से निष्काषित सांसद शशिकला पुष्पा ने मंगलवार को पुलिस के समक्ष किसी अनजान व्यक्ति द्वारा जान से मारने की धमकी देने की शिकायत दर्ज कराई है। तेनमपेट पुलिस के समक्ष दर्ज कराई गई अपनी शिकायत में शशिकला पुष्पा ने कहा है कि मंगलवार की सुबह उन्होंने अपने यहां काम करने वाली सेल्वी नामक महिला को फोन उठाने के लिए कहा। फोन उठाने पर फोन करने वाले व्यक्ति ने कथित तौर पर शशिकला को मारने और उनपर तेजाब फंेकने की धमकी दी। पुलिस ने बताया कि शशिकला की शिकायत के आधार पर इस मामले में एक शिकायत दर्ज कर ली गई है और आगे की जांच शुरु कर दी गई है। पुलिस कॉल रिकार्ड के आधार पर सांसद को धमकी देने वाले तक पहुंचने की कोशिश कर रही है। ज्ञातव्य है कि सोमवार को शशिकला पुष्पा ने अन्नाद्रमुक से दरकिनार किए जा चुके और हाल ही में आरके नगर उपचुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी के रुप में चुनाव जीतने वाले टीटीवी दिनाकरण से मुलाकात की थी। इस मुलाकात को शशिकला ने औपचारिक मुलाकात बताया था। शशिकला ने अपनी मुलाकात के दौरान उपचुनाव मंें जीत हासिल करने के लिए दिनाकरण को धन्यवाद दिया था।
शशिकला पुष्पा को मिली जान से मारने की धमकी
शशिकला पुष्पा को मिली जान से मारने की धमकी