चेन्नई। मुख्यमंत्री ईडाप्पाडी के पलानीस्वामी और राज्य की मुख्य विपक्षी पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष एमके स्टालिन ने केन्द्रीय बजट पर अपनी प्रतिक्रियाएं दी है। केन्द्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने गुरुवार को केन्द्रीय बजट पेश किया था। इस बजट पर राज्य के मुख्यमंत्री ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह बजट काफी अच्छे ढंग से संतुलित है और विकास आधारित है। मुख्यमंत्री ने एक विज्ञप्ति जारी कर केन्द्रीय बजट पर अपनी राय सामने रखी है।मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं केन्द्रीय वित्त मंत्री द्वारा पेश किए गए केन्द्रीय बजट की प्रशंसा करता हूं। उन्होंने कहा कि बजट में देश के हर वर्ग के विकास पर ध्यान दिया गया है। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार ने बजट में कृषि, ग्रामीण विकास और स्वास्थ्य क्षेत्र पर ध्यान दिया गया है। इस बजट में कृषि और इससे जु़डे क्षेत्रों को विकास के पथ पर अग्रसर करने की दिशा में की गई घोषणाएं एक अच्छा कदम है। मुख्यमंत्री ने कहा कि केन्द्र सरकार ने सभी फसलों पर न्यूनतम समर्थित मूल्य में १.५ गुणा वृद्धि करने की घोषणा की है जोकि एक अच्छी घोषणा है। हालांकि उन्होंने इस वृद्धि को लागू करने की प्रक्रिया को चुनौतीपूर्ण बताया।मुख्यमंत्री ने बजट में बांस क्षेत्र के विकास के लिए ‘ऑपरेशन ग्रीन’’ शुरु करने और कृषि उत्पादों के निर्यात के प्रति लचीला रुख अपनाने के लिए केन्द्र सरकार की प्रशंसा की। इस बजट में कृषि उत्पादों का उत्पादन करने वाली १०० करो़ड रुपए के टर्नओवर वाली कंपनियों को टैक्स में दी गई छूट को भी मुख्यमंत्री ने एक बेहतर निर्णय बताया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि कुल मिलाकर सरकार ने किसानों के लिए कई योजनाएं शुरु करने का प्रस्ताव रखा है जिससे तमिलनाडु के साथ ही देश के अन्य राज्यों के किसानों को लाभ मिलने की उम्मीद है।मुंबई और बेंगलूरु में उपनगरीय ट्रेन सेवा का विस्तार करने पर विशेष ध्यान दिए जाने का संदर्भ देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि चेन्नई काफी तेजी के साथ बढ रहा है इसलिए यहां पर भी उपनगरीय रेल सेवा को मजबूत बनाने पर ध्यान दिया जाना चाहिए था। उन्होंने कहा कि केन्द्रीय बजट मंे चेन्नई की उपनगरीय ट्रेन सेवा के लिए कोई घोषणा नहीं की गई जिससे राज्य के लोगों को थो़डी निराशा है। हालांकि उन्होंने इस बात पर उम्मीद प्रकट की केन्द्र सरकार चेन्नई मंें भी उपनगरीय ट्रेन सेवा में सुधार करेंगी।जहां मुख्यमंत्री ने बजट प्रशंसा की है वहीं विधानसभा में विपक्ष के नेता एमके स्टालिन ने कहा कि बजट सजावटी है। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत केन्द्र सरकार को अपना आत्मावलोकन करना चाहिए और यह देखना चाहिए कि इसने अपने वादों को पूरा किया है या नहीं। इस बजट के माध्यम से केन्द्र सरकार ने देश के लोगों का वादा अपने वादों से भटकाने की कोशिश की है। द्रमुक के कार्यकारी अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा ने वर्ष २०१४ के लोकसभा चुनाव में रोजगार पैदा करने और भारतीय अर्थव्यवस्था के विकास को गति देने का वादा किया था जिसे इस बजट में पूरा नहीं किया गया है। उन्होंने कहा कि हालांकि इस बजट में ग्रामीण विकास जैसी कुछ घोषणाएं स्वागत योग्य हैं लेकिन अगर पूरे बजट पर गौर करें तो यह निराश करने वाला है। उन्होंने कहा कि इस बजट में तमिलनाडु की अपेक्षा की गई है और इसमें नदियों को जो़डने की परियोजना और तमिलनाडु की रेल परियोजनाओं तथा ओखी चक्रवात के कारण प्रभावित हुए लोगों की सहायता के लिए किसी प्रकार की घोषणा नहीं की गई है।
मुख्यमंत्री ने केन्द्रीय बजट की सराहना की
मुख्यमंत्री ने केन्द्रीय बजट की सराहना की