मोदी के दौरे पर कल नहीं रहेगा ‘बेंगलूरु बंद’ : कर्नाटक सरकार

मोदी के दौरे पर कल नहीं रहेगा ‘बेंगलूरु बंद’ : कर्नाटक सरकार

बेंगलूरु। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ४ फरवरी को बेंगलूरु मंे होने वाली रैली के दिन कुछ संगठनों के ‘बंेगलूरु बंद’’ के आह्वान पर कर्नाटक सरकार ने स्पष्ट किया है कि उस दिन बेंगलूरु बंद नहीं रहेगा और अगर किसी को प्रदर्शन करना है तो शहर में प्रदर्शन के लिए निर्धारित फ्रीडम पार्क का इस्तेमाल कर सकते हैं। गौरतलब है कि दीर्घलंबित महादयी जल विवाद को सुलझाने के लिए विभिन्न संगठनों ने गोवा, महाराष्ट्र और कर्नाटक के बीच प्रधानमंत्री की मध्यस्थता की मांग की है और ऐसा नहीं करने पर उन्होंने ४ फरवरी को बेंगलूरु बंद की धमकी है जबकि उसी दिन कर्नाटक भाजपा की परिवर्तन यात्रा के समापन समारोह में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बेंगलूरु आएंगे। राज्य के गृह मंत्री रामलिंगा रेड्डी ने कहा, ४ फरवरी को बेंगलूरु बंद का कोई प्रावधान नहीं होगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की पर्याप्त सुरक्षा सुनिश्चित और उपलब्ध कराना राज्य सरकार की जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि नरेन्द्र मोदी भाजपा के प्रधानमंत्री नहीं हैं बल्कि वे देश के प्रधानमंत्री हैं। इसलिए जब भी प्रधानमंत्री राज्य मंे आएंगे, यह हमारी जिम्मेदारी है कि उन्हें पूरा सम्मान मिले और सुरक्षा सुनिश्चित हो। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि प्रधानमंत्री के दौरे के दिन बेंगलूरु बंद का कोई प्रावधान नहीं होगा और हम हर एहतियाती कदम उठाएंगे ताकि उस दिन कोई अप्रिय घटना न हो और प्रधानमंत्री का कार्यक्रम तय रूप में हो। ड्डर्श्नैंर्‍ठ्ठद्ब झ्य्·र्श्चैं द्बष्ठ्र ·र्ैंद्य फ्·र्ैंत्रष्ठ ब्स्र झ्श्नख्रप्रय्श्चद्म रेड्डी ने महादयी मुद्दे पर प्रदर्शन करने वाले संगठनों को लेकर कहा कि अगर कोई भी व्यक्ति या संगठन प्रदर्शन करना चाहता है तो वे शहर में फ्रीडम पार्क के पास निर्धारित स्थल पर प्रदर्शन कर सकते हैं। लोकतंत्र में प्रदर्शन का अधिकार भी है और संविधान प्रदत्त इस अधिकार से किसी को वंचित नहीं रखा जाता है। गौरतलब है कि कन्ऩड चलुवली वाटाल पक्ष के अध्यक्ष वाटाल नागराज ने भी कहा था कि अगर भाजपा यह आश्वासन देती है कि महादयी विवाद को सुलझाने के लिए प्रधानमंत्री हस्तक्षेप करेंगे तो ४ फरवरी के बंेगलूरु बंद को वापस लेने के लिए कन्ऩड संगठन तैयार हैं। द्नय्ज्झ्य् ·र्ैंह् द्धठ्ठणक्कर्‍ द्यय्ब्त्रमोदी की रैली को लेकर रेड्डी की यह घोषणा भाजपा के लिए ब़डी राहत है। बेंगलूरु बंद के कारण मोदी की रैली असफल न हो इसे लेकर भाजपा भी वैकल्पिक तैयारियों में जुटी है लेकिन माना जा रहा है कि पूरे राज्य के पार्टी कार्यकर्ताओं का बेंगलूरु पहुंचना ३ फरवरी से ही शुरु हो जाएगा। बावजूद इसके ४ फरवरी को बेंगलूरु बंद के कारण बेंगलूरु और सीमावर्ती क्षेत्रों के भाजपा कार्यकर्ताओं को बेंगलूरु पहुंचने में परेशानी हो सकती थी, लेकिन अब राज्य सरकार के आश्वासन के बाद मोदी की रैली की सफलता को लेकर भाजपा की परेशानी कम गई है।

शुक्रवार को परिवर्तन यात्रा समापन समारोह की तैयारियों का जायजा लेते बीएस येड्डीयुरप्पा एवं अन्य।

About The Author: Dakshin Bharat