दक्षिण रेलवे के महाप्रबंधक ने किया तिरुचिरापल्ली मंडल का दौरा

दक्षिण रेलवे के महाप्रबंधक ने किया तिरुचिरापल्ली मंडल का दौरा

चेन्नई। दक्षिण रेलवे के महाप्रबंधक आरके कुलश्रेष्ठ ने बुधवार को तिरुच्चिरापल्ली मंडल का वार्षिक निरीक्षण किया और इसके प्रदर्शन की समीक्षा की। दक्षिण रेलवे के तिरुच्चिरापल्ली मंडल के मंडल रेल प्रबंधक पीयूके रादी, अन्य विभागों के प्रमुखअधिकारी और कर्मचारी भी इस निरीक्षण के दौरान महाप्रबंधक के साथ थे। कराईकल-तंजावूर खंड की जांच करने के बाद महाप्रबंधक ने कराईकल, नागप्पट्टिनम, तिरुवरूर, सलीमंगलम स्टेशनों का दौरा भी किया। कराइकल में आरके कुलश्रेष्ठ ने लोको पायलट्स एवं गार्डों के लिए निर्मित वातानुकूलित रनिंग रूम की सुविधा का निरीक्षण किया। उन्होंने कराईकल रेलवे कॉलोनी जाकर रेलवे अधिकारियों के परिवारों के साथ बातचीत की और उपलब्ध सुविधाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की। नागपट्टिनम में महाप्रबंधक ने स्टेशन पर उपलब्ध कराई गई उन्नत सुविधाओं का जायजा लिया। इस दौरे के दौरान उन्होंने ने किझावलुर-तिरुवरूर खंड पर स्थित एक लेवल क्रासिंग का भी निरीक्षण किया गेट और लीवर की कार्यक्षमता के बारे में जानकारी प्राप्त की। तिरुवरुर में उन्होंने रेलवे कर्मचारियों के बच्चों के लिए निर्मित एक पार्क का शुभारंभ किया। उन्होंने गैंगमेन और कैरिज तथा वैगन कर्मचारियों के बातचीत की और क्षेत्रीय स्थितियों के बारे में उनसे जानकारी प्राप्त की। सलीमंगलम में महाप्रबंधक ने लेवल क्रॉसिंग और रेल पुल का निरीक्षण किया। उनके द्वारा कुछ क्षेत्रों में ट्रॉली निरीक्षण भी किया गया। तिरुचि मंडल के आपदा प्रबंधन शाखा ने गुणवत्ता प्रबंधन के लिए आईएसओ ९००१: २०१५ मानक हासिल किया है। महाप्रबंधक द्वारा अपने इस दौरे के दौरान यह प्रमाणपत्र तिरुचि मंडल के मंडल रेल प्रबंधक पीयूके रेड्डी और दक्षिण रेलवे के मुख्य सुरक्षा अधिकारी आरके मेहता की मौजूदगी में प्रदान किया गया। इस अवसर पर उन्होंने दक्षिणी रेलवे के सुरक्षा विभाग द्वारा संकलित ’’आपदा प्रबंधन योजना -२०१८’’ का विमोचन किया। महाप्रबंधक ने विभिन्न रेलवे स्टेशनों पर यात्री एसोसिएशनों के सदस्यों और यात्रियों के साथ भी बातचीत की और उनकी शिकायतों को सुना तथा उनसे आवेदन प्राप्त किया। कराईकल स्टेशन पहुंचने पर पर वहां के जिला कलेक्टर ने महाप्रबंधक को बधाई दी और दोनों अधिकारियों के बीच एक संक्षिप्त चर्चा हुई। इस दौरे के दौरान कराइकल के विधायक ने भी महाप्रबंधक से मुलाकात की और अपने निर्वाचन क्षेत्र के लोगों की ओर से स्टेशनों पर सुविधाएं न होने से संबंधित शिकायतों का समाधान करने का अनुरोध किया जिसके बाद उन्होंने तत्काल रेलवे अधिकारियों को इन समस्याओं का समाधान करने का निर्देश दिया। उन्होंने कराईकल और नागापट्टिनम में मीडिया को भी संबोधित किया और तिरुचि मंडल तथा अन्य मंडलों में शुरु की गई परियोजनाओं के बारे में विस्तार से बताया। निरीक्षण के दौरान महाप्रबंधक ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों को मेधा प्रमाणपत्र और नकद पुरस्कार देकर भी सम्मानित किया।

About The Author: Dakshin Bharat