बीदर बंद के दौरान हिंसक भीड़ पर लाठीचार्ज

बीदर बंद के दौरान हिंसक भीड़ पर लाठीचार्ज

बीदर। हाल ही में एक कॉलेज छात्रा की हुई कथित संदेहास्पद हत्या मामले को लेकर मंगलवार को विभिन्न हिन्दूवादी संगठनों और भाजपा द्वारा बुलाए गए बीदर बंद के दौरान स्थिति गंभीर हो गई और हिंसक होती स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना प़डा। विरोध प्रदर्शन के दौरान अचानक पत्थर चलने की घटना होने से स्थित बिग़ड गई और प्रदर्शन हिंसात्मक हो गया और पुलिस लाठीचार्ज में सांसद भगवंत खुबा भी मामूली रूप से घायल हो गए जबकि करीब २५ अन्य को भी चोटें आईं। बंद के दौरान प्रदर्शनकारी जबरन दुकानें बंद करा रहे थे। बंद को शहर मंे मिलीजुली प्रतिक्रिया मिली थी और पुलिस ने जुलूस निकालने पर रोक लगा थी। हालांकि बाद में एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने एक जुलूस निकालने की कोशिश की जिससे स्थिति गंभीर हो गई और पुलिस को बल प्रयोग करना प़डा। पुलिस सूत्रों के अनुसार प्रदर्शनकारी पुराने बीदर क्षेत्र (जो एक मुस्लिम बहुल इलाका है) की ओर जुलूस ले जाना चाहते थे। इसी दौरान पुलिस से हुई बहस के बाद प्रदर्शनकारियों पर पत्थरबाजी करने का आरोप है। यप् ्यज्ब्य्ख्र ·र्ैंय् ख्रय्प्य्सांसद भगवंत ने युवती की मौत की न्यायिक जांच की मांग की और उपायुक्त को एक ज्ञापन सौंपा। गत दिनों जिले के भालकी तालुक के कौसम गांव में एक २० वर्षीय कॉलेज छात्रा की कथित हत्या हुई थी। हिन्दूवादी संगठनों का दावा है कि युवती की हत्या लव जिहाद का मामला है और सरकार से इसकी विस्तृत जांच की मांग की गई है। मंगलवार को इसी के विरोध में बंद का आयोजन किया गया था जो अचानक हिंसक हो गया।

About The Author: Dakshin Bharat