चेन्नई। राज्य के मत्स्य मंत्री डी जयकुमार ने मंगलवार को यहां अखिल भारतीय अन्ना द्रवि़ड मुनेत्र कषगम (अन्नाद्रमुक) से निष्काषित किए जा चुके और मौजूदा समय में अपनी नई पार्टी बनाने की योजना बना रहे टीटीवी दिनाकरण पर हमला बोला। जयकुमार ने कहा कि वह समय नजदीक आ गया है जब आरके नगर के विधायक दिनाकरण को जेल जाना होगा। मंगलवार को स्वतंत्रता सेनानी नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की जन्म शताब्दी पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद पत्रकारों से बातचीत में यह बात कही।उन्होंने कहा कि सत्तारुढ अनाद्रमुक की सरकार को गिराने के लिए विपक्षी पार्टियों ने कई कोशिशें की लेकिन इसे गिरा नहीं पाए। इससे उन्हें समझ जाना चाहिए कि कोई भी सत्तारुढ अन्नाद्रमुक सरकार को नहीं गिरा सकती है। उन्होंने कहा कि राज्य की अन्नाद्रमुक सरकार मुख्यमंत्री ईके पलानीस्वामी और उप मुख्यमंत्री ओ पन्नीरसेल्वम के नेतृत्व में काफी अच्छा कार्य कर रही है। मुख्यमंत्री लगातार उन परियोजनाओं को पूरा करने पर ध्यान दे रहे हैं जिसे पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता द्वारा या तो शुरु किया गया था या उन्होंने उस परियोजना को शुरु करने की घोषणा की थी।उन्होंने कमल हासन के राजनीति में आने के बारे में पूछे जाने पर कहा कि लोकतंत्र में सभी को राजनीति में आने और लोगों के कल्याण के लिए आने का अधिकार है। उन्होंने कहा कि अन्नाद्रमुक पर किसी भी अभिनेता के राजनीति में आने का कोई असर नहीं प़डेगा। राज्य में होने वाले आगामी स्थानीय निकाय चुनाव के संबंध में प्रश्न पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री स्थानीय निकाय चुनाव में पार्टी की जीत सुनिश्चित करने के कार्यों मंे जुटे हुए हैं और मुझे पूरा उम्मीद है कि स्थानीय निकाय चुनाव में अन्नाद्रमुक का प्रदर्शन अच्छा रहेगा।
दिनाकरण के जेल जाने का समय आ गया है : जयकुमार
दिनाकरण के जेल जाने का समय आ गया है : जयकुमार