सिद्दरामैया को पूर्ण बजट पेश करने का अधिकार नहीं : येड्डीयुरप्पा

सिद्दरामैया को पूर्ण बजट पेश करने का अधिकार नहीं : येड्डीयुरप्पा

मैसूरु। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बीएस येड्डीयुरप्पा ने राज्य की कांग्रेस सरकार से सवाल किया है कि अब जबकि राज्य में विधानसभा चुनाव होने में मात्र में मात्र तीन महीने शेष हैं ऐसे में सिद्दरामैया सरकार राज्य का पूर्ण वार्षिक बजट पेश नहीं कर सकती है। यहां संवाददाताओं से बात करते हुए उन्होंने कहा कि सरकार को चाहिए कि चुनाव को देखते हुए वह सिर्फ लेखानुदान पेश करे। उन्होंने आरोप लगाया कि सिद्दरामैया नीत कांग्रेस सरकार देश की सबसे भ्रष्ट सरकार है। उन्होंने कहा कि हम राज्य सरकार की असफलताओं पर एक आरोपपत्र लेकर आएंगे कि किस प्रकार सरकार ने जो वादे किए थे उसे पूरा करने में असफल रही है। उन्होंने कहा कि हम राज्य के सभी २२४ विधानसभा क्षेत्रों में प्रत्येक घर में सरकार की इस असफलता को पहुंचाएंगे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ४ फरवरी को बेंगलूरु आएंगे और उसके पूर्व हम मुख्यमंत्री और उनके मंत्रियों तथा विधायकों से संबंधित आरोप पत्र तैयार कर लेंगे। उन्होंने आरोप लगाया कि सिद्दरामैया और उनके पीडब्ल्यूडी मंत्री एचसी महादेवप्पा अनिश्चित स्थिति में हैं और अपना निर्वाचन क्षेत्र बदलने की सोच रहे हैं जो दिखाता है कि दोनों को चुनाव में हार का डर सताने लगा है क्योंकि जनता उनके साथ नहीं है। उन्होंने कहा कि सिद्दरामैया जाति और सत्ता दुरुपयोग का खेल खेल रहे हैं। वे इस प्रकार चुनाव जीतना चाहते हैं जो कभी नहीं होगा। येड्डीयुरप्पा ने कहा कि अगर मैं सिद्दरामैया से भ्रष्टाचार के मुद्दे पर पूछता हूं तो वे कहते हैं मैं (येड्डीयुरप्पा) जेल गया हूं। उन्होंने सवाल किया कि सिद्दरामैया बताएं कि उनकी पार्टी में कौन हैं जो जेल नहीं गए हैं? यहां तक कि सिर्फ सिद्दरामैया के खिलाफ ६७ मामले हैं लेकिन एक में भी एफआईआर नहीं हुई है।येड्डीयुरप्पा ने कहा कि अगर मैं सिद्दरामैया से भ्रष्टाचार के मुद्दे पर पूछता हूं तो वे कहते हैं मैं (येड्डीयुरप्पा) जेल गया हूं। उन्होंने सवाल किया कि सिद्दरामैया बताएं कि उनकी पार्टी में कौन हैं जो जेल नहीं गए हैं? यहां तक कि सिर्फ सिद्दरामैया के खिलाफ 67 मामले हैं लेकिन एक में भी एफआईआर नहीं हुई है।येड्डीयुरप्पा ने कहा कि परिवर्तन यात्रा के तहत हम राज्य में पिछले ८४ दिनों से यात्रा कर रहे हैं और अब तक १० हजार किलोमीटर की यात्रा हो चुकी है जिसमें दो करो़ड लोगों को संबोधित किया गया है। उन्होंने कहा कि इस यात्रा से भाजपा को अलग अलग क्षेत्रों के लोगों की समस्याओं और चिंताओं से अवगत होने का मौका मिला है जो अब हमें आगामी विधानसभा चुनाव में उम्मीदवारों के चयन में सहयोग करेगा। उन्होंने कहा, यात्रा के दौरान मैंने कई किसानों से मुलाकात की है और उनसे मैंने वादा किया है कि हर साल २० हजार करो़ड रुपए को सिंचाई परियोजनाओं के लिए आरक्षित रखा जाएगा और किसानों को आश्वासन दिया जाएगा कि भाजपा की सरकार बनती है तो किसानों की सभी समस्याएं हल हो जाएंगी। उन्होंने कहा कि राज्य के किसान बुरी तरह से परेशान हैं लेकिन सरकार ने उनकी समस्याओं का समाधान करने के लिए कुछ नहीं किया।

About The Author: Dakshin Bharat