चेन्नई। मुख्यमंत्री ईके पलानीस्वामी ने सोमवार को अन्ना नगर स्थित कंदास्वामी नायडू कॉलेज में पचयप्पा ट्रस्ट द्वारा निर्मित ‘अम्मा अरंगम सीकेएनसी’’ ऑडिटोरियम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर ट्रस्ट के चेयरमैन एस जयचंद्रन द्वारा इस ऑडिटोरियम का उद्घाटन होने के बाद इसमें २१ जो़डों का सामूहिक विवाह आयोजित कराया गया। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर नव दंपती को आशीर्वाद दिया और उनकी शादी करवाई। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने पचयप्पा ट्रस्ट के संस्थापक पचयप्पा मुदालियार को याद किया और कहा कि उन्होंने अपनी सारी संपत्ति गरीब लोगों की शिक्षा पर खर्च कर दी। पचयप्पा ट्रस्ट द्वारा चेन्नई कांचीपुरम, कुडल्लूर और चिदंबरम में ६ कॉलेजों और ६ हाइयर सेकेंडरी स्कूल की स्थापना की और शिक्षा के क्षेत्र में अभूतपूर्व योगदान दिया। पूर्व मुख्यमंत्री सीएन अन्नादुरै और कॉलेज के पुराने विद्यार्थियों ने इसके १२५ वर्ष पूरा होने के बाद इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया था। पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता ने इसके १५० वर्ष पूरा होने के कार्यक्रम में हिस्सा लिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं इस ट्रस्ट के १७५ वर्ष पूरे होने पर शुभकामनाएं देता हूं। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता के पदचिन्हों पर चलती है और हमेशा से शिक्षा को प्राथमिकता देती रही है। पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता ने स्कूली बच्चों की भलाई के लिए कई योजनाएं शुरु की ताकि विद्यालयों में ज्यादा से ज्यादा बच्चों का दाखिला कराया जा सके। इसके साथ ही उन्होंने गरीब परिवार के बच्चों की स्कूली पढाई बाधित नहीं हो इसके लिए भी कई योजनाएं शुरु की। पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता द्वारा शुरु की गई विभिन्न योजनाओं को हम जारी रख रहे हैं।
मुख्यमंत्री ने पचयप्पा ट्रस्ट के ऑडिटोरियम का शुभारंभ किया
मुख्यमंत्री ने पचयप्पा ट्रस्ट के ऑडिटोरियम का शुभारंभ किया